असम की पांच विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव, चुनावी मैदान में दिखेंगे 31 उम्मीदवार

Edited By Updated: 20 Oct, 2021 01:36 PM

by polls to five assembly seats of assam will be held on october 30

असम की पांच विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। गोसाईगांव, भबानीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मतगणना दो नवंबर को होगी और मतदान की...

नेशनल डेस्क: असम की पांच विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। गोसाईगांव, भबानीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मतगणना दो नवंबर को होगी और मतदान की पूरी प्रक्रिया पांच नवंबर तक खत्म हो जाएगी। उपचुनाव में कुल 7,96,456 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 4,03,374 पुरुष, 3,93,078 महिलाएं और चार समलैंगिक समुदाय से हैं।

वहीं डाक मतदाताओं की संख्या कुल 3,165 है, जबकि 8,864 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं जबकि 4,998 मतदाता विकलांग हैं। संशोधिन के बाद कुल 43,229 मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया। गोसाईगांव और तामूलपुर के निर्वाचित विधायकों के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराये जा रहे हैं। दूसरी तरफ, भबानीपुर, मरियानी और थौरा के विधायकों के इस्तीफा देने के कारण ये सीटें रिक्त थी।

पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने हाल ही में राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था और इस वजह से उन्होंने माजुली से अपनी सीट खाली कर दी। असम के 126 सीटों वाले विधानसभा में भाजपा के 59 विधायक हैं, जबकि उसकी सहयोगी अगप और यूपीपीएल के क्रमश: नौ और पांच विधायक हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!