सर्दियों में भी लद्दाख से पीछे नहीं हटेगी चीनी सेना, जिनपिंग ने सैनिकों को दिए स्पेशल उपकरण

Edited By Updated: 31 Oct, 2020 05:51 PM

china confirms details of new tech improved pla living conditions at border

भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने का दिखावा करने वाला चीन भारत के खिलाफ साजिशों से बाज नहीं आ रहा है।  भारत से  शांति वार्ता के बीच चीन की...

बीजिंगः भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने का दिखावा करने वाला चीन    भारत के खिलाफ साजिशों से बाज नहीं आ रहा है।  भारत से  शांति वार्ता के बीच चीन की धोखाधड़ी फिर सामने आई है।  चीन सरकार ने अपनी सेना (PLA) को सर्दियों में भी लद्दाख से पीछे न हटाने की पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक जिनपिंग सरकार (Xi Jinping) ने लद्दाख और ऐसे ही हाई एल्टीट्यूड एरिया के लिए हाईटेक उपकरण जिनमें स्पेशल कपड़े, जूते और टेंट शामिल हैं मुहैया कराए हैं जिनके सहारे चीनी सेना के जवान न सिर्फ आने वाली भीषण सर्दी से निपटने में सक्षम होंगे बल्कि युद्ध की तैयारियां भी जारी रहेंगी। 

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने गुरुवार को बताया कि चीनी सेना के वे जवान जो हाई एल्टीट्यूड एरिया में तैनात हैं उनके लिए स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हालत ऐसे हैं कि सेना को सर्दियों में भी इन कठिन इलाकों में रुकना पड़ सकता है इसलिए उन्हें इन आधुनिक उपकरणों की काफी ज़रुरत थी।   माना जा रहा है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के स्पष्ट निर्देश हैं कि अब चीनी सेना पूर्वी लद्दाख बॉर्डर में एक इंच भी पीछे नहीं हटनी चाहिए। चीनी रक्षा मंत्रालय के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चीन अपनी सेना को क्षेत्र में माइनस 40 डिग्री तक तापमान पहुंच जाने पर भी पीछे नहीं हटाएगा। कर्नल वू ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि निवास के मामले में जवानों को नई डिस्माउंटेबल सेल्फ एनर्जाइज्ड इंसुलेटिड केबिन उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें वे खुद भी स्थापित कर सकते हैं।

 
कर्नल वू ने दावा किया कि पांच हजार मीटर की ऊंचाई पर माइनस 40 डिग्री तापमान वाले क्षेत्रों में इन आधुनिक केबिन के अंदर का तापमान अधिकतम 15 डिग्री पर बरकरार रखा जा सकता है। उन्होंने कहा, इस केबिन के अलावा जवानों को अलग-अलग स्लीपिंग बैग, डाउन ट्रेनिंग कोट और कोल्डप्रूफ जूते भी उपलब्ध कराए गए हैं। इन सभी की खासियत ठंड को रोकने और अंदर की गर्मी को बनाए रखने की है। साथ ही ये पोर्टेबल और बेहद आरामदेह हैं। इन्हें विशेष तौर पर ऊंचे ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए ही डिजाइन किया गया है। 

 

चीन ने दावा किया कि चीनी सेना को खाना गर्म रखने के लिए भी थर्मल इंसुलेशन उपकरण दिया गया है। साथ ही ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों के लिए आउटडोर रखने लायक तत्काल तैयार होने वाले खाने का परीक्षण किया जा रहा है।  कर्नल वू ने दावा किया कि चीनी सेना अग्रणी चौकियों पर तैनात अपने जवानों तक ड्रोन विमानों के जरिए ताजे फल और सब्जी उपलब्ध कराएगी। बता दें कि चीन ने पूर्वी लद्दाख के शून्य से कम तापमान वाले मौसम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पांच महीने पहले मई की शुरुआत में चालू हुए सैन्य गतिरोध के दौरान तनाव बढ़ने पर हजारों सैनिक तैनात किए थे, जो अब भी वहीं तैनात हैं हालांकि भारत और चीन, विभिन्न सैन्य, कूटनीतिक व राजनयिक वार्ताओं के जरिये तनाव को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!