Edited By Utsav Singh,Updated: 11 Jun, 2024 08:50 PM

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी बहन को अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है।
नेशनल डेस्क : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कांस्टेबल कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी बहन को अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का कोई पछतावा नहीं है। कपूरथला में किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव महिवाल ने कहा कि उनकी बहन किसान आंदोलन को लेकर कंगना द्वारा पहले की गई टिप्पणियों से नाराज थीं।

कुलविंदर को इस घटना पर कोई पछतावा नहीं
महिवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने कौर से मुलाकात की और उनके साथ घटना पर चर्चा की। महिवाल ने कहा, ‘‘कुलविंदर को इस घटना पर कोई पछतावा नहीं है।'' उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार या केंद्र ने उस समय अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई की होती, तो यह घटना नहीं होती। पिछले सप्ताह चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया था।