घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए स्पष्ट नीति बनाए जम्मू-कश्मीर प्रशासन: नेकां

Edited By Updated: 20 Jan, 2022 12:33 PM

clear strategy on kashmiri pandit s return to valley said nc

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन को कश्मीरी पंडितों की वापसी और उनके पुनर्वास के लिए स्पष्ट नीति बनानी चाहिए तथा इस नीति के क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।


श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन को कश्मीरी पंडितों की वापसी और उनके पुनर्वास के लिए स्पष्ट नीति बनानी चाहिए तथा इस नीति के क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। 

 

कश्मीरी पंडितों ने घाटी से उनके पलायन की बुधवार को 32वीं बरसी मनाई।

 

नेकां ने एक ट्वीट किया, "कश्मीरी पंडितों को अपने जन्मस्थलों और कश्मीर में अपने घरों से दूर रहते हुए तीन दशक से अधिक समय बीत चुका है। सरकार को उनकी वापसी और पुनर्वास की प्रक्रिया को तेज करने के लिए स्पष्ट नीति बनानी होगी और इसके क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।"

National Confrence, Kashmiri Pandits, Return Valley, GOI, Political News, Punjab kesari

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी से पहले सुरक्षा परिदृश्य में सुधार की आवश्यकता है। उमर ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे।

 

उन्होंने कहा, "स्पष्ट नीति के अलावा उनकी वापसी से पहले सुरक्षा परिदृश्य में अत्यधिक सुधार करना आवश्यक होगा। हम उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि वह दिन (कश्मीरी पंडितों की वापसी का दिन) अधिक दूर नहीं हो।"
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!