कार और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, मौके पर ही 3 लोगों की मौत; महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे घर

Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Jan, 2025 03:10 PM

collision between car and roadways bus three people died

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तड़के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से 2 महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल...

नेशनल डेस्क: जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तड़के प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और एक रोडवेज बस के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से 2 महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि महराजगंज जिले के समदेऊआ थाना क्षेत्र में स्थित धनहानायक गांव के निवासी संजय सिंह (45), उनकी पत्नी विद्यावती (43), महेश तिवारी (52) और उनकी पत्नी किरण देवी (47) गोरखपुर जिले के खोरावर गांव निवासी बिंदु सिंह (40) और गोरखपुर के ही झगहा गांव निवासी विमला देवी (50) प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर कार से अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी कार जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सतहरिया पुलिस चौकी के पास पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही एक रोडवेज बस से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
PunjabKesari
मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में संजय सिंह, बिंदु सिंह और विमला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महेश तिवारी, विद्यावती सिंह तथा किरन देवी तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन सभी को सतहरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सक ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
PunjabKesari
फरार बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस
चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। बस पर कोई भी यात्री सवार नहीं था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!