Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 May, 2024 01:33 AM

गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने बेटी पैदा होने की वजह से अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
नेशनल डेस्क : गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने बेटी पैदा होने की वजह से अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 34 वर्षीय रीना गिरी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने शिकायत देकर आरोप लगाया कि रीना के पति हरेंद्र गिरी उर्फ सोनू ने लड़की पैदा होने के कारण उसकी बहन की 13 मई को सिर पर ईंट मार कर हत्या कर दी।
सिंह ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और आज हरेंद्र गिरी उर्फ सोनू को अयोध्या जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि वह यहां छीजारसी गांव में किराए के मकान में रहता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।