उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बम धमाकों से दहलाने की साजिश को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है। केरल से आए पीएफआई संगठन के दो आंतकियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर विस्फोटक बरामद किया है। गिरफ्तार आतंकियों में पीएफआई का कमांडर अन्सद बदरुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन राउतर...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बम धमाकों से दहलाने की साजिश को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है। केरल से आए पीएफआई संगठन के दो आंतकियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर विस्फोटक बरामद किया है।
गिरफ्तार आतंकियों में पीएफआई का कमांडर अन्सद बदरुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन राउतर निवासी नसीमा मंजील मुडियोर कालम थाना पंदलम जिला पत्थानामथिट्टा, केरल और फिरोज खान पुत्र स्व. मोहम्मद निवासी कुजीचलीलनि उआकारा जिला कालीकट, केरल है।
यूपी के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इनके पास से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, सात कारतूस, दो पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद किया गया है। एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों के निशाने पर आरएसएस और बीजेपी के कई नेता थे
सुप्रीम कोर्ट ने राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर लिया स्वतः संज्ञान, दायर किया अवमानना का...
NEXT STORY