लखनऊ को दहलाने की साजिश नाकाम, पीएफआई का कमांडर बदरुद्दीन गिरफ्तार

Edited By Updated: 16 Feb, 2021 09:07 PM

conspiracy to rock lucknow failed pfi commander badruddin arrested

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बम धमाकों से दहलाने की साजिश को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है। केरल से आए पीएफआई संगठन के दो आंतकियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर विस्फोटक बरामद किया है। गिरफ्तार आतंकियों में पीएफआई का कमांडर अन्सद बदरुद्दीन...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बम धमाकों से दहलाने की साजिश को यूपी एसटीएफ ने नाकाम कर दिया है। केरल से आए पीएफआई संगठन के दो आंतकियों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर विस्फोटक बरामद किया है।

गिरफ्तार आतंकियों में पीएफआई का कमांडर अन्सद बदरुद्दीन पुत्र बदरुद्दीन राउतर निवासी नसीमा मंजील मुडियोर कालम थाना पंदलम जिला पत्थानामथिट्टा, केरल और फिरोज खान पुत्र स्व. मोहम्मद निवासी कुजीचलीलनि उआकारा जिला कालीकट, केरल है।

यूपी के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि इनके पास से 16 एक्सप्लोसिव डिवाइस, एक पिस्टल, सात कारतूस, दो पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट, पैन कार्ड, एटीएम, डीएल, आधार कार्ड बरामद किया गया है। एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों के निशाने पर आरएसएस और बीजेपी के कई नेता थे

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!