Edited By Rohini Oberoi,Updated: 29 Jan, 2026 05:04 PM

सोशल मीडिया की दुनिया में कब, क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। कभी कोई भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आता है तो कभी कुछ ऐसा दिख जाता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसी ही फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है जिसे देखकर आप...
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया की दुनिया में कब, क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। कभी कोई भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आता है तो कभी कुछ ऐसा दिख जाता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसी ही फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है जिसे देखकर आप अपना सिर पकड़ लेंगे या फिर ठहाके मारकर हंसने लगेंगे। सड़क किनारे दीवार पर लिखे एक 'तांत्रिक' के विज्ञापन ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वायरल फोटो में एक दीवार पर बड़े अक्षरों में लिखा है— 'गर्लफ्रेंड को वश में करें, बंगाली तांत्रिक।'
क्या है इस वायरल फोटो में?
अक्सर आपने सड़कों या ट्रेनों में 'बंगाली बाबा' या 'तांत्रिकों' के विज्ञापन देखे होंगे जो खोया प्यार पाने या नौकरी की समस्या सुलझाने का दावा करते हैं लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग और अतरंगी है। वायरल फोटो में एक दीवार पर बड़े अक्षरों में लिखा है— 'गर्लफ्रेंड को वश में करें, बंगाली तांत्रिक।' किसी राहगीर ने जब इस विज्ञापन को देखा तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया और तुरंत फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी। देखते ही देखते यह पोस्ट आग की तरह फैल गई।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन: नंबर कहां है?
एक्स (Twitter) पर इस फोटो को @VishalMalvi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया— "अब होगा लड़कों का कमबैक!"
यह भी पढ़ें: सुनेत्रा पवार बन सकती हैं महाराष्ट्र की नई डिप्टी सीएम, प्रफुल्ल पटेल–छगन भुजबल की मुलाकात से बढ़ी हलचल
इस पोस्ट पर अब लोग जमकर मजे ले रहे हैं:
-
मजाकिया कमेंट: एक यूजर ने लिखा, "भाई, इस तांत्रिक का नंबर कहाँ है? मुझे सख्त जरूरत है।"
-
सच्चाई का आईना: दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "तांत्रिक भाई, कुछ भी कर लो, वो वश में नहीं होने वाली!"
-
हैरानी: एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "ये तो वाकई खतरनाक ट्रिक है, क्या सच में ऐसा होता है?"
सोशल मीडिया का नया मनोरंजन
यह फोटो न केवल हंसी का पात्र बनी है बल्कि इसने मीम्स की बाढ़ भी ला दी है। लोग इसे अपने उन दोस्तों को टैग कर रहे हैं जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है या जो अपनी रिलेशनशिप को लेकर परेशान रहते हैं। हालांकि यह विज्ञापन अंधविश्वास की ओर भी इशारा करता है लेकिन सोशल मीडिया की जनता इसे फिलहाल सिर्फ एक मजेदार कंटेंट के तौर पर देख रही है।