Edited By vasudha,Updated: 01 Aug, 2020 10:50 AM

कोरोना वायरस का आतंक पूरे देश में फैल चुका है। यह महामारी आए दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 57,118 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,95,988 पर पहुंची है। इसके साथ ही 764 लोगों के जान...
नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस का आतंक पूरे देश में फैल चुका है। यह महामारी आए दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 57,118 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,95,988 पर पहुंची है। इसके साथ ही 764 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुई हैं। इस समय 5,65,103 ऐक्टिव केस हैं और 10,94,374 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस ने अब तक 36,511 लोगों की जान ले ली है।

यह लगातार तीसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।
