Covid Update: कोरोना के नए मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, केरल में बिगड़े हालात, 52 लोगों की मौत

Edited By Updated: 05 May, 2022 10:09 AM

corona update corona virus corona news case corona death

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी से केरल में सबसे अधिक 52 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि देश में...

नई दिल्ली:  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी से केरल में सबसे अधिक 52 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि देश में एक अरब 89 करोड़ 63 लाख 30 हजार 362 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3,275 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि बुधवार को 3,205 नए मामले सामने आये थे। 
 

मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 3,010 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 47 हजार 709 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। इस बीमारी से 55 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5,23,975 हो गया है। बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 थी। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। 
 

राजधानी में सक्रिय मामले 133 और घटकर 5,853 पहुंच गए। वहीं 1,486 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,56,374 पर पहुंच गया जबकि एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26,177 हो गयी है। हरियाणा में भी सक्रिय मामले 140 और बढ़कर 2,734 हो गये हैं। 
 

इस दौरान 430 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,81,148 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,620 पहुंच गया है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 155 बढ़कर 2,899 हो गए हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 179 बढ़कर 64,70,597 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या में 52 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 69,164 पर पहुंच गया है।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!