कोरोना ने देश में तोड़े सारे रिकॉर्ड- 24 घंटे में आए 4.12 लाख नए केस, 3980 मरीजों की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 May, 2021 12:15 PM

corona virus 4 12 lakh new cases in 24 hours

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा वर्ग चपेट में आ रहे हैं। देश में कोरोना का अब तक सबसे बड़ा ब्लॉस्ट हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 लाख से...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा युवा वर्ग चपेट में आ रहे हैं। देश में कोरोना का अब तक सबसे बड़ा ब्लॉस्ट हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 3980 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोन 4.12 लाख मामले सामने आए हैं। अलग-अलग राज्यों से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,12,262 नए केस दर्ज किए गए।

PunjabKesari

इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे। वहीं केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज उपचाराधीन हैं।

PunjabKesari

देश में अब तक 16 करोड़ 25 लाख ,13 हजार 339 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चार लाख 01 हजार 933 मामले दर्ज किए गये थे , जो विश्व भर में दैनिक मामलों में सर्वाधिक रही । इसके बाद तीन दिनों तक आंशिक गिरावट के बाद गुरुवार को फिर रिकार्ड 4.12 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 4,12,962 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गया। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 35,66,398 हो गई है। वहीं 3,29,113 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 72 लाख 80 हजार 844 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 3980 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,30,168 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 81.99 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.92 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। 

PunjabKesari

राज्यों के हाल

  • महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में कमी आती जा रही है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 286 घटकर 6,43,782 हो गई है। इस दौरान राज्य में 57,006 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 41,64,098 हो गई है जबकि 920 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 72,662 हो गया है। 
  • केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 18,789 बढ़कर 3,76,004 हो गए तथा 23,106 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,62,363 हो गई  है जबकि 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5565 हो गयी है। 
  • कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 22,925 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 4,87,308 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 16,884 हो गया है तथा अब तक 12,36,854 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 1440 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 91,859 हो गयी है। यहां अब तक 18,063 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 11,43,980 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 
  • तेलंगाना में सक्रिय मामले 577 कम होकर 77,127 रह गये हैं जबकि 2579 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 3,96,042 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। 
  • आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 10,991 बढ़कर 1,70,588 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10,27,270 हो गई है जबकि 8374 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
  • तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 3081 बढ़कर 1,28,311 हो गई है तथा अब तक 14,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11,29,512 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 10,094 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,62,474 रह गई है। राज्य में इस महामारी से अब तक 14,151 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 11,22,669 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4752 बढ़कर 1,29,211 हो गये हैं वहीं 6,63,694 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 253 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9738 हो गई है। 
  • मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2605 बढ़कर 89,244 हो गये हैं तथा अब तक 5,29,667 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6074 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 
  • पंजाब में सक्रिय मामले 1072 बढ़कर 63,007 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,34,677 हो गई है जबकि 9825 मरीजों की जान जा चुकी है। 
  • गुजरात में सक्रिय मामले 173 घटकर 1,48,124 हो गये हैं तथा अब तक 7912 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 4,77,391 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 4595 बढकर 1,13,425 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 4960 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,40,590 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
  •  पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 926 बढ़कर 1,21,872 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 11,847 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,82,916 लोग स्वस्थ हुए हैं। 
  • बिहार में सक्रिय मामले 3049 बढ़कर 1,13,480 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2987 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,22,210 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
  • कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 5021, झारखंड में 3346, उत्तराखंड में 3142, जम्मू-कश्मीर में 2510, ओडिशा में 2104, हिमाचल प्रदेश में 1692, असम में 1485, गोवा में 1443, पुड्डुचेरी में 883, चंडीगढ़ में 532, मणिपुर में 434, त्रिपुरा में 403, मेघालय में 191, सिक्किम में 155, लद्दाख में 151, नागालैंड में 118, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 71, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में सात तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!