महाराष्ट्र में कोरोना के 35,756 नए मामले, इन राज्यों में भी बिगड़े हालात ​​​​​​​

Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Jan, 2022 06:10 PM

corona virus omicron variant cases delhi  maharashtra case  night curfew

देश में कोरोना के मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहा है वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उताव-चढ़ाव देखने को मिल रहा है वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद कुल केस बढ़कर 76,05,181 हो गए। राज्य में अब तक कोविड से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अभी कोविड के 2,98,733 एक्टिव मरीज हैं।


असम में कोरोना के हालात
वहीं, असम में कोरोना के 1,951 नए मामले मिले और पिछले 24 घंटों में कोविड से 21 लोगों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,04,853 हो चुकी है, जिसमें 6.61 लाख लोग ठीक भी हुए। वहीं अब तक 6,359 लोगों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 36,063 है।


केरल में कोरोना के नए मामले 50 हज़ार के करीब
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,771 नए मामले और 63 मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही 34,439 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 3,00,556 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा 52,281 पहुंच गया है।


गुजरात में कोविड की बढ़ी रफ्तार
गुजरात में कोरोना वायरस के 14,781 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,28,192 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कोविड-19 से अब तक 10,323 लोगों की मौत हुई है।


दिल्ली में कोविड का हाल
 दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड के स्थिति नियंत्रण में हैं। आज दिल्ली में कोविड के मामले 5000 से भी कम आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी दर भी 10% से कम रहने की उम्मीद है। बुधवार के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7,498 नए COVID मामले रिपोर्ट किए गए. वहीं 11,164 मरीज ठीक हुए और 29 लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 10.59% थी और एक्टिव केस 38,315 हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!