Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Sep, 2025 10:40 AM

सीपी राधाकृष्णन ने आज भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर देश के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद...
नेशनल डेस्क। सीपी राधाकृष्णन ने आज भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर देश के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी नेताओं ने नव-नियुक्त उपराष्ट्रपति को बधाई दी।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन एक अनुभवी राजनेता हैं जिन्होंने तमिलनाडु से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। उपराष्ट्रपति पद संभालने से पहले वह झारखंड के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। लोकसभा के पूर्व सदस्य रह चुके राधाकृष्णन को उनके राजनीतिक अनुभव और सार्वजनिक जीवन में उनकी साफ-सुथरी छवि के लिए जाना जाता है।