IGI एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, गलत रनवे पर उतरा अफगानिस्तान का प्लेन

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 03:54 PM

delhi airport ariana airlines runway incident

दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट FG 311 गलती से रनवे 29R पर उतर गई, जबकि उसे 29L पर लैंड करने की अनुमति थी। किसी दूसरी फ्लाइट के न होने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और एविएशन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। यह...

नेशनल डेस्क : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर रविवार दोपहर एक भयानक हादसा होने से बाल-बाल बच गया। अफगानिस्तान की एरियाना अफगान एयरलाइंस की एक फ्लाइट को टेकऑफ़ रनवे पर ही लैंड करा दिया गया, जबकि उसे अलग रनवे पर उतरने की अनुमति दी गई थी। गनीमत रही कि उस समय टेकऑफ़ रनवे पर कोई दूसरा विमान मौजूद नहीं था, वरना भीषण दुर्घटना हो सकती थी।

क्या हुई घटना?
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एरियाना अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट FG-311 (एयरबस A310) काबुल से दिल्ली आ रही थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने इसे रनवे 29L पर लैंडिंग की इजाजत दी थी, लेकिन विमान 23 नवंबर को दोपहर करीब 12:06 बजे रनवे 29R पर उतर गया। यह वही रनवे है जो मुख्य रूप से टेकऑफ़ के लिए इस्तेमाल होता है। सूत्रों के मुताबिक उस वक्त रनवे 29R पूरी तरह खाली था, इसलिए कोई टक्कर या बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जांच हुई शुरु
घटना के सामने आने के बाद एविएशन नियामक DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह गंभीर रनवे इनकरजन (गलत रनवे पर प्रवेश) का मामला माना जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि:

यह तय किया जाएगा कि गलती ATC के निर्देशों की थी या पायलट ने गलत रनवे चुन लिया।

पूरी रिपोर्ट अफगानिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को भी भेजी जाएगी।

पायलट और एटीसी स्टाफ के स्टेटमेंट दर्ज किए जा रहे हैं।

सुर्खियों में दिल्ली एयरपोर्ट
नवंबर महीने में दिल्ली एयरपोर्ट पहले ही कई बड़ी तकनीकी और परिचालन संबंधी गड़बड़ियों की वजह से चर्चा में रहा है। महीने की शुरुआत में ATC सिस्टम में खराबी आने से 800 से ज्यादा घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देरी से चलीं और 20 से अधिक फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। हजारों यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे थे।

प्लेन से टकराया पक्षी
उसी दिन (23 नवंबर) मुंबई से देहरादून जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2334 उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही पक्षी से टकरा गई। विमान के इंजन और नोज़ हिस्से को नुकसान पहुंचा, लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली में ही कराई। फ्लाइट में 186 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!