विदेशों तक पहुंची दिल्ली धमाके की गूंज! अमेरिका ने जारी किया हाई सुरक्षा अलर्ट,कहा-स्थिति पर हमारी पैनी नजर!

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 10:55 AM

delhi blast us says closely monitoring situation after deadly explosion

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत और कई वाहन जल गए। अमेरिका ने संवेदना जताते हुए कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को लाल किला और चांदनी चौक क्षेत्र से दूर रहने की सलाह...

Washington: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट पर संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने सोमवार को एक सोशल मीडिया ‘पोस्ट' में कहा, ‘‘नयी दिल्ली में हुए भयानक विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।'' अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक ‘‘सुरक्षा अलर्ट'' में कहा, ‘‘विस्फोट का कारण अभी ज्ञात नहीं है।

 

Massive explosion near Redfort gate Delhi India resulted into death of 13 persons & injuries to many can be interpreted by Modi as Pakistan incursion . FM Asim Munir constitutional amendments are not antidote for your insecurities. Get ready for Shindoor-II @OfficialDGISPR pic.twitter.com/K0B6qOM0ZI

— MAK (@MAK02539180) November 10, 2025

भारत सरकार ने कई राज्यों को ‘हाई अलर्ट' पर रखा है।'' अपने सुरक्षा अलर्ट में दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को दिल्ली में लाल किले और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों से दूर रहने, भीड़भाड़ से बचने और स्थानीय मीडिया पर अद्यतन जानकारी के लिए नजर रखने की सलाह दी। दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को अपने आसपास के माहौल के प्रति सचेत रहने और पर्यटकों द्वारा अक्सर देखी जाने वाली जगहों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी। इससे पूर्व विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने   कहा था, ‘‘हमें दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट की जानकारी है। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और ‘कांसुलर' (दूतावास संबंधी) सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।''

 

Big Blast near Lal Quila Metro Gate No.1! 😱
चांदनी चौक इलाके में जबरदस्त धमाका, 3-4 गाड़ियां जलकर खाक 🔥
LNJP Hospital confirms – 8 dead! 💔
7 Islamic terrorists arrested with AK-47s & explosives! 😡
Delhi on High Alert! 🚓🚨#redfort #Delhi #Blast #ALERTA pic.twitter.com/k7r4GxRc4l

— sudden unfortunate death (@suddendeath01) November 10, 2025

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए तेज धमाके में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ उसमें तीन लोग सवार थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्मघाती हमला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट एक चलती हुई ‘हुंदै आई20' कार में हुआ, जिसमें तीन लोग बैठे थे। हमें घायलों के शरीर में कोई छर्रा या छेद नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।''  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!