Delhi Election: Congress ने चलाई "प्यारी दीदी योजना", महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का किया वादा

Edited By Updated: 06 Jan, 2025 12:42 PM

delhi congress launched pyari didi scheme

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम "प्यारी दीदी योजना" रखा गया है। इस योजना के तहत पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है।

नेशनल डेस्क। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम "प्यारी दीदी योजना" रखा गया है। इस योजना के तहत पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है।

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं घर की जरूरतों को पूरा करने में सहायता प्राप्त करेंगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: New Year's Eve पर 'मंगल' पड़ा भारी? दिल्ली में कम बिकीं शराब की 1 लाख बोतलें

 

वहीं कांग्रेस ने इस योजना को लागू करने का वादा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया था और अब इस योजना का ऐलान किया गया है। पार्टी का कहना है कि महिलाएं समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और उनके लिए यह कदम उठाया गया है ताकि उन्हें हर क्षेत्र में समान अधिकार और सम्मान मिल सके।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: 45 किलो वजनी रूद्राक्ष माला वाले बाबा का अनोखा रूप बना श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र

 

इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये का लाभ मिलेगा जो उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा। कांग्रेस पार्टी ने यह भी कहा कि योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनकी परिवार की आय सीमित है।

वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इस योजना को दिल्ली की महिलाओं के लिए एक अहम कदम बताया है और कहा कि इसके जरिए महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। अब यह देखना होगा कि इस योजना को कैसे लागू किया जाता है और कितनी महिलाएं इसका लाभ उठा पाती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!