यूट्यूबर बॉबी कटारिया को फ्लाइट में स्मोकिंग केस में दिल्ली अदालत ने दी अग्रिम जमानत

Edited By Updated: 22 Sep, 2022 03:51 PM

delhi court grants anticipatory bail to bobby kataria in smoking case

सोशल मीडिया इन्फलुएंसर बलविंदर कटारिया उर्फ ​​बॉबी कटारिया को स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करने के सिलसिले में गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी।

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया इन्फलुएंसर बलविंदर कटारिया उर्फ ​​बॉबी कटारिया को स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करने के सिलसिले में गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी। दिल्ली पुलिस ने इस माह की शुरूआत में ही बॉबी कटारिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। बॉबी कटारिया को जनवरी में स्पाइसजेट की फलाइट में सिगरेट पीते देखा गया था।

इसके बाद से ही वह फरार चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उनकी तलाश में उनके ठिकाने पर छापा मारा था, लेकिन वह वहां नहीं मिले। इसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा था कि हम इसकी जांच कर रहे हैं।

इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल, दिल्ली पुलिस को स्पाइसजेट के मैनेजर जसबीर सिंह से शिकायत मिली थी और सेफ्टी और सिक्योरिटी उपायों के उल्लंघन के लिए नागरिक उड्डयन अधिनियम 1982  के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी आरोप है कि बॉबी कटारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए थे, जहां उन्हें 21 जनवरी को स्पाइस जेट की उड़ान संख्या SG-706 में लाइटर के साथ सिगरेट पीते हुए देखा गया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!