Edited By Radhika,Updated: 21 Nov, 2025 11:26 AM

दिल्ली के वायु प्रदूषण संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार कुछ ठोस कदम उठाए...साल-दर-साल हम इसी स्थिति से गुज़रते हैं।"
नेशनल डेस्क: दिल्ली के वायु प्रदूषण संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार कुछ ठोस कदम उठाए...साल-दर-साल हम इसी स्थिति से गुज़रते हैं।" एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "वे सिर्फ़ दोषारोपण का खेल खेल रहे हैं और कोई भी वास्तव में इस समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं कर रहा है।" हालांकि ये वीडियो 10 दिन पुराना है।
<
>
खतरे के निशान के पार पहुंचा दिल्ली का AQI
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर ख़तरे के निशान के करीब पहुंच गई। CPCB के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 391 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, लेकिन 'गंभीर' श्रेणी (401-500) से महज़ एक अंक ही दूर रहा।
राजधानी के कई इलाकों में स्थिति और भी बदतर रही। CPCB के 'समीर' ऐप के मुताबिक दिल्ली के 38 चालू निगरानी स्टेशनों में से 18 स्टेशनों पर AQI 400 के आंकड़े को पार कर गया, यानी वे 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किए गए। चांदनी चौक, डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला और वजीरपुर जैसे हॉटस्पॉट में AQI स्तर 400 से ऊपर चला गया।
आने वाले समय में दिल्ली की हवा बिगड़ने का खतरा
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता Early Warning System ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और बिगड़ सकती है और यह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकती है।

प्रदूषण में किसका कितना योगदान?
पुणे स्थित IITM की Decision Support System ने प्रदूषण के कारणों का विश्लेषण किया है। गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले धुएँ का योगदान 17.3% था। पराली जलाने की घटनाओं का योगदान 2.8% रहा। शुक्रवार के लिए भी वाहन उत्सर्जन (16.2%) और पराली (1.8%) का योगदान रहने का अनुमान है।
पराली की आग
उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चला है कि बुधवार को पंजाब में 16, हरियाणा में 11, और उत्तर प्रदेश में 115 खेतों में आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं।