Dharmendra Death News: इस क्रिकेटर के सच्चे फैन थे धर्मेंद्र, खेल, राजनीति और व्यापार जगत में भी शोक

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 06:27 PM

dharmendra death news dharmendra was a true fan of this cricketer

फिल्मी दुनिया की एक उदास सुबह- 24 नवंबर को अचानक खबर आई कि हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेन्द्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे धर्मेन्द्र के जाने से न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि खेल, राजनीति और व्यापार जगत तक शोक की लहर...

नेशनल डेस्क: फिल्मी दुनिया की एक उदास सुबह- 24 नवंबर को अचानक खबर आई कि हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेन्द्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे धर्मेन्द्र के जाने से न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि खेल, राजनीति और व्यापार जगत तक शोक की लहर दौड़ गई। शोले, सीता और गीता, द बर्निंग ट्रेन और अनुपमा जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले धर्मेन्द्र क्रिकेट के भी बहुत बड़े प्रशंसक थे। सचिन तेंदुलकर से लेकर मोहम्मद सिराज तक, कई खिलाड़ियों के साथ उनका एक भावनात्मक नाता जुड़ा हुआ था।

सचिन तेंदुलकर को ‘प्यारा बेटा’ कहा था

साल 2021 में धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर साझा की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- “देश के गौरवशाली सचिन से आज अचानक हवाई जहाज में मुलाकात हो गई। सचिन जब-जब मिला, मुझे हमेशा मेरा प्यारा बेटा बनकर मिला। जीते रहो सचिन… बहुत सारा प्यार।” उनकी इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स आए थे, क्योंकि यह रिश्ता सिर्फ स्टारडम का नहीं, बल्कि दिल का नाता था।

सचिन तेंदुलकर का भी भावुक जवाब

धर्मेन्द्र की पोस्ट के बाद सचिन ने भी इंस्टाग्राम पर वही तस्वीर साझा करते हुए लिखा- “आज सबसे बड़े वीरू, धर्मेन्द्र जी के साथ मुलाकात हुई। वीरूओं की बात ही अलग है… सभी उनके फैन हैं। क्या कहता है वीरू?” सचिन ने मज़ाकिया अंदाज़ में वीरेंद्र सहवाग और शोले के ‘वीरू’ का भी जिक्र किया। यह पल क्रिकेट और सिनेमा के दो दिग्गजों के बीच की अनोखी दोस्ती का सबूत बना।

मोहम्मद सिराज को बताया था ‘भारत का बहादुर बेटा’

नवंबर 2020 में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था, उस समय वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। टीम ने उन्हें वापस लौटने का विकल्प दिया, लेकिन सिराज ने अपने दुख को भीतर दबाकर भारत के लिए खेलना चुना और दौरे पर 13 विकेट झटके।

वापसी पर जब सिराज एयरपोर्ट से सीधे अपने पिता की कब्र पर पहुंचे, तो धर्मेन्द्र बेहद भावुक हो गए। उन्होंने सिराज की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- “सिराज, भारत का बहादुर बेटा… नाज़ है तुझ पर। दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए खेलते रहे। जन्नत नसीब हो उन्हें।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!