दिशा पटानी-आदित्यराय कपूर स्टारर फिल्म 'मलंग' का सॉन्ग का टीजर लॉन्च

Edited By Updated: 09 Jan, 2020 02:33 PM

disha patani adityarai kapoor starrer film malang first song teaser launched

दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म "मलंग" के निर्माताओं ने अपने दमदार ट्रेलर के साथ देश में तहलका मचा दिया है...

नई दिल्ली। दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म "मलंग" के निर्माताओं ने अपने दमदार ट्रेलर के साथ देश में तहलका मचा दिया है,और अब, निर्माता फिल्म का पहला गाना 'चल घर चलें' रिलीज करने के लिए तैयार हैं। पहले निर्मातों ने इस गाने की घोषणा एक पोस्टर के जरिये की और अब इस गाने का टीजर भी रिलीज हो चूका है। फिल्म का ट्रेलर अपने रिलीज के बाद से ही प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के बीच प्रशंसा का पात्र बना हुआ है और यूट्यूब पर भी जमकर ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म के इस पहले ट्रैक को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है व सईद कुदरी द्वारा लिखित है और साथ ही, संगीत सभी के पसंदीदा मिथून ने दिया है।

'मलंग' 7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसे मॉरीशस, गोवा और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है। वही, ट्रेलर में नजर आने वाली मिस्ट्री और केमिस्ट्री ने इसे निश्चित रूप से 'सीजन का सबसे प्रतीक्षित ट्रेलर' बना दिया है।

मलंग का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!