Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Dec, 2025 12:00 PM

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और AVM प्रोडक्शंस (AVM Productions) के मालिक एवीएम सरवनन (AVM Saravanan) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से...
नेशनल डेस्क। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। तमिल सिनेमा के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और AVM प्रोडक्शंस (AVM Productions) के मालिक एवीएम सरवनन (AVM Saravanan) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। सिनेमा में उनके दशकों तक के अमूल्य योगदान को याद करते हुए हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
श्रद्धांजलि के लिए AVM स्टूडियो में अंतिम दर्शन
एवीएम सरवनन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई स्थित AVM स्टूडियो की तीसरी मंजिल पर रखा गया है। दोस्त, परिवार के सदस्य, शुभचिंतक और इंडस्ट्री से जुड़े लोग दोपहर 3:30 बजे तक उन्हें आखिरी विदाई दे सकेंगे।

AVM प्रोडक्शंस की महान विरासत
सरवनन सूर्या मणि जिन्हें एवीएम सरवनन के नाम से जाना जाता था उनका जन्म 1939 में हुआ था। वह फेमस AVM प्रोडक्शन के संस्थापक एवी मयप्पन के बेटे थे। उन्होंने 1950 के दशक के आखिर में अपने भाई एम बालासुब्रमण्यम के साथ मिलकर पारिवारिक विरासत को संभाला। AVM प्रोडक्शंस, अच्छी और गुणवत्तापूर्ण फिल्म मेकिंग की पहचान बन गया था जिसने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दीं। उन्होंने 'नानुम ओरु पेन', 'संसारम अधू मिनसारम', 'मिनसारा कनावु', 'वेट्टाइकरण' और रजनीकांत अभिनीत 'शिवाजी: द बॉस' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया।
यह भी पढ़ें: 2026 की डरावनी भविष्यवाणी! इस देश में आएगा मौत का तूफान, बहेगी खून की नदियां, जानें क्या-क्या होगा आने वाले साल में?
सम्मान और योगदान
निर्माता के रूप में उन्होंने दो फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण (Filmfare Awards South) जीते। उन्होंने 1986 में मद्रास के शेरिफ (Sheriff of Madras) के रूप में भी काम किया। AVM बैनर तले 5 दशकों तक फिल्में बनती रहीं जिसकी आखिरी फीचर फिल्म 2010 में आई थी। यह स्टूडियो अब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म और विज्ञापन के क्षेत्र में काफी एक्टिव है।
विरासत आगे बढ़ा रहा परिवार
सरवनन के परिवार में उनके बेटे एमएस गुहान हैं जो खुद भी एक प्रोड्यूसर हैं। इसके अलावा उनकी पोतियां अरुणा गुहान और अपर्णा गुहान हैं। अरुणा गुहान फिलहाल AVM प्रोडक्शंस के साथ बतौर पार्टनर और क्रिएटिव डायरेक्टर जुड़कर परिवार की इस महान विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।