दिवाली पर सिर्फ पूजा नहीं, निवेश से भी आएगी लक्ष्मी, ये 5 IPO बदल सकते है आपकी किस्मत

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 06:24 PM

diwali is not just about worshipping investing will also bring lakshmi

हर साल दिवाली पर हम मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। लेकिन इस बार की दिवाली सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रहने वाली। इस बार समझदारी से किया गया निवेश भी आपके जीवन में लक्ष्मी ला सकता है। दरअसल, इस त्योहारी सीजन में कई...

नेशनल डेस्क: हर साल दिवाली पर हम मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। लेकिन इस बार की दिवाली सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रहने वाली। इस बार समझदारी से किया गया निवेश भी आपके जीवन में लक्ष्मी ला सकता है। दरअसल, इस त्योहारी सीजन में कई बड़ी और भरोसेमंद स्टार्टअप कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) यानी पब्लिक ऑफर लेकर आ रही हैं।

इसका मतलब है कि आप इन कंपनियों में निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। इस बार दिवाली पर सिर्फ दीये नहीं जलेंगे, बल्कि आपका निवेश पोर्टफोलियो भी रौशन हो सकता है। आइए जानते हैं उन 5 स्टार्टअप्स के बारे में जो इस दिवाली आपके लिए निवेश का सुनहरा मौका बन सकते हैं।

Groww: युवाओं का भरोसेमंद ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Groww आज भारत के सबसे बड़े ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इसका इंटरफेस आसान और यूज़र-फ्रेंडली है, इसलिए लाखों युवा इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। Groww दिवाली के आसपास अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें करीब ₹1,060 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही कुछ पुराने निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह IPO आम निवेशकों को कंपनी में हिस्सा लेने का मौका देगा।

PhysicsWallah: छोटे शहरों से शुरू, अब देशभर में लोकप्रिय

ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) ने कम समय में बड़ी पहचान बनाई है। खासकर छोटे शहरों के छात्रों के बीच इसके कोर्स काफी लोकप्रिय हैं। अब कंपनी करीब ₹3,820 करोड़ रुपये का IPO लाने की योजना में है। इसका उद्देश्य और विस्तार करना है। एजुकेशन सेक्टर में निवेश चाहने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Pine Labs: डिजिटल पेमेंट्स में मजबूत पकड़

पाइन लैब्स (Pine Labs) एक जानी-मानी फिनटेक कंपनी है जो डिजिटल पेमेंट और EMI की सुविधा देती है। देशभर के लाखों मर्चेंट्स इसके ग्राहक हैं। SEBI से मंजूरी मिलने के बाद यह कंपनी दिवाली के आसपास अपना IPO लॉन्च कर सकती है। डिजिटल पेमेंट सेक्टर की ग्रोथ को देखते हुए यह IPO निवेश के लिहाज से खास हो सकता है।

हर फोन में मौजूद, अब शेयर बाजार में भी होगी एंट्री

PhonePe आज भारत का एक बड़ा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसे वॉलमार्ट का समर्थन प्राप्त है। कंपनी लगभग 1 अरब डॉलर (₹8,300 करोड़) तक के IPO की योजना बना रही है। UPI ट्रांजैक्शन में इसकी जबरदस्त पकड़ है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो यह IPO इस सीजन का सबसे चर्चित और बड़ा IPO हो सकता है।

Lenskart: आईवियर सेक्टर का चमकता सितारा

ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली आईवियर कंपनी Lenskart अब करीब ₹2,200 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है।
हर साल लगभग 10% की ग्रोथ के साथ यह कंपनी देश के नए शहरों में भी तेजी से अपने स्टोर खोल रही है। अगर आप रिटेल और लाइफस्टाइल सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!