Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के दिनों में पान के पत्ते से करें ये 4 उपाय, मां दुर्गा करेंगी असीम कृपा

Edited By Updated: 28 Sep, 2025 02:05 PM

do these 4 remedies with betel leaves during navratri

शारदीय नवरात्र 2025 22 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि पान के पत्तों से किए गए उपाय धन, सुख और समृद्धि लाने में मदद करते हैं। नौकरी, व्यवसाय या घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने...

नेशनल डेस्क : शारदीय नवरात्र 2025, 22 सितंबर से शुरू हुई और यह 2 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार भक्तों को मां दुर्गा की अराधना करने के पूरे 10 दिन मिल रहे हैं। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दौरान पान के पत्तों से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है।

1. नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए

अगर नौकरी में लगातार अड़चनें आ रही हों या व्यापार में नुकसान हो रहा हो, तो नवरात्र के समय दुर्गा मां को पान का बीड़ा अर्पित करना प्रभावशाली माना जाता है। शाम के समय मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर के सामने यह बीड़ा अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं और सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

PunjabKesari

2. हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए

यदि आप किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, तो पान के पत्ते पर दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर शाम को दुर्गा माता को अर्पित करना शुभ माना जाता है। यह उपाय नौकरी, व्यवसाय या अन्य कार्यों में बाधाएं कम करने और सफलता पाने में मदद करता है।

3. नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए

घर में नकारात्मक ऊर्जा या तनाव महसूस हो रहा हो, तो नवरात्र के नौ दिनों तक पान के पत्ते पर थोड़ी केसर रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इसे नियमित रूप से करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, शांति और सुख बढ़ता है, और परिवार के सदस्यों में मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

यह भी पढ़ें - Asia Cup Final: कप्तान सूर्या करेंगे दो बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को बैठना पड़ेगा बाहर

4. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए

नवरात्र की शुरुआत से लगातार 5 दिनों तक रोजाना दुर्गा मां को पान का पत्ता अर्पित करें। पत्ता अर्पित करने से पहले मां दुर्गा का बीज मंत्र "ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे" लिखें। पांचवे दिन सभी पत्तों को इकट्ठा करके लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन की वृद्धि होती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!