मरीजों को दवा के बदले डॉक्टर करता था Oral और Anal Sex की मांग, महिलाओं ने खोले ‘हॉरर क्लिनिक’ के भयानक राज

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 11:10 AM

doctor secaucus new jersey patients giving drugs house arrest

न्यू जर्सी (अमेरिका) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मेडिकल प्रोफेशन को शर्मसार कर दिया है। डॉक्टर के सफेद कोट के पीछे छुपा दरिंदा तब उजागर हुआ, जब कई महिला मरीजों ने उसके 'इलाज' की असलियत उजागर की। आरोप है कि भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा...

वॉशिंगटन: न्यू जर्सी (अमेरिका) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मेडिकल प्रोफेशन को शर्मसार कर दिया है। डॉक्टर के सफेद कोट के पीछे छुपा दरिंदा तब उजागर हुआ, जब कई महिला मरीजों ने उसके 'इलाज' की असलियत उजागर की। आरोप है कि भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा दवाओं के बदले महिलाओं से Oral और Anal सेक्स की मांग करता था। उसके क्लिनिक को अब लोग ‘हॉरर क्लिनिक’ कहकर पुकारने लगे हैं।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि डॉक्टर अपने क्लिनिक में नशे की लत से जूझ रही महिलाओं को दवा के जरिए फंसाता और फिर उनका यौन शोषण करता था। कई पीड़िताओं ने बताया कि उसे मना करने पर वह उन्हें ज़रूरी दवाएं देना बंद कर देता और इलाज की जगह उन्हें ब्लैकमेल करता।

इस चौंकाने वाले मामले ने न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर में मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल डॉक्टर को हाउस अरेस्ट में रखा गया है और उसकी मेडिकल प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अवैध दवाओं का भारी स्टॉक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कालरा ने बिना किसी चिकित्सकीय आवश्यकता के शक्तिशाली ओपिओइड दवाएं जैसे ऑक्सीकोडोन जारी कीं। आरोप है कि जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच उसने 31,000 से अधिक नशीली दवाओं के प्रिस्क्रिप्शन लिखे, जिनमें कई दिनों में 50 से ज्यादा दवाएं भी शामिल थीं। एक मामले में ऐसा भी हुआ कि डॉक्टर ने एक मरीज को तब भी दवा लिखी जब वह एसेक्स काउंटी सुधार केंद्र में बंद था और डॉक्टर उससे कभी मिला ही नहीं।

सार्वजनिक स्वास्थ्य के साथ धोखाधड़ी
अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि डॉक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग कर न केवल कमजोर मरीजों का शोषण किया, बल्कि न्यू जर्सी के सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ भी धोखा किया। अभियोजकों ने उसे कुल पांच आरोपों में शामिल किया है, जिनमें तीन अवैध दवाएं देने और दो स्वास्थ्य धोखाधड़ी से जुड़े हैं।

अदालत में पेश हुए वकील का बयान
कालरा के खिलाफ सुनवाई के दौरान वकील अलीना हब्बा ने कहा कि डॉक्टर का कर्तव्य मरीजों की देखभाल करना होता है, लेकिन कालरा ने इस जिम्मेदारी को ताक पर रख कर अपने मरीजों का यौन शोषण किया और नशे की लत को बढ़ावा दिया। उनका यह कृत्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समाज के लिए भी खतरनाक है।

इस गंभीर मामले ने मेडिकल इंडस्ट्री और समाज दोनों में हड़कंप मचा दिया है। जांच अब भी जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!