16 सालों से अपने ही सिर के बाल खा रही थी युवती, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने पेट से निकाला 2kg बालों का गुच्छा

Edited By Yaspal,Updated: 04 Oct, 2024 11:54 PM

doctors removed 2kg hair from her stomach after surgery

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों ने एक ऐसी दुर्लभ बीमारी वाले मरीज का ऑपरेशन किया है। गरीब प्रवेश में रहने वाली लड़की का ऑपरेशन मात्र 400 रुपये में हुआ।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों ने एक ऐसी दुर्लभ बीमारी वाले मरीज का ऑपरेशन किया है। गरीब प्रवेश में रहने वाली लड़की का ऑपरेशन मात्र 400 रुपये में हुआ। लड़की के पेट में दो किलो के करीब बालों का गुच्छा पेट में निकला। डॉक्टर ने कामयाबी के साथ बालों का गुच्छा निकाल लिया। लड़की काफी समय से कुछ खा नहीं पा रही थी। फिलहाल लड़की अब पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है

दरअसल, सुभाषनगर की रहने वाली 21 साल की युवती को पिछले करीब पांच साल से पेट में दर्द की शिकायत थी। कई प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाने के बाद भी मर्ज के बारे में पता नहीं चल पाया। हारकर लड़की के परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उसका सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि उसके अमाशय में बालों के गुच्छे जैसी कोई चीज मौजूद है। 22 सितंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सप्ताह पहले ऑपरेशन करके दो किलो के आसपास बालों का गुच्छा पेट से बाहर निकाला गया

16 सालों से खा रही थी बाल
बताया जा रहा है कि ये युवती पिछले 16 सालों से अपने ही बाल खा रही थी। लगातार बाल खाते रहने से पिछले कुछ दिनों से उसके पेट में भयंकर दर्द हो रहा था और उल्टियां भी हो रही थीं। जब परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई तो उसके परिजनों ने युवती को जिला अस्पताल के डॉक्टरों को दिखाया। यहां डॉक्टरों ने युवती के टेस्ट किए और अल्ट्रासाउंड किया। इसके डॉक्टरों को युवती की बीमारी के बारे में पता चल सकता।

पेट से निकाला गया बालों का गुच्छा
डॉक्टरों ने बताया कि टेस्ट के बाद पता चला कि युवती मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित है। बीमारी के बारे में पता चलने के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों के पैनल ने युवती का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के वक्त डॉक्टरों ने उसका वीडियो भी बनाया। डॉक्टरों की टीम ने युवती के पेट से बालों का एक बहुत बड़ा गुच्छा निकला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। जिला अस्पताल के डॉक्टर सर्जन डॉ एमपी सिंह, डॉ अंजली सोनी, डॉ मुग्धा शर्मा, डॉ दिग्विजय सिंह, सिस्टर गीता, तनु वर्मा और भावना ने इस जटिल ऑपरेशन को किया। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!