Hair Transplant कराने के कितने महीने बाद उगने लगते है बाल, इस शख्स ने बताई एक-एक डिटेल

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 02:09 PM

hair transplant hair fall genetic stress lifestyle diets growing hair

आज के समय में बालों का झड़ना सिर्फ उम्र या जेनेटिक्स की समस्या नहीं रहा, बल्कि स्ट्रेस, लाइफस्टाइल और बदलते खानपान ने भी इसे आम बना दिया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग अब गंजेपन को छुपाने के बजाय हेयर ट्रांसप्लांट का रास्ता चुन रहे हैं। आप भी...

नेशनल डेस्क: आज के समय में बालों का झड़ना सिर्फ उम्र या जेनेटिक्स की समस्या नहीं रहा, बल्कि स्ट्रेस, लाइफस्टाइल और बदलते खानपान ने भी इसे आम बना दिया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग अब गंजेपन को छुपाने के बजाय हेयर ट्रांसप्लांट का रास्ता चुन रहे हैं। आप भी गौर करेंगे कि पहले जहां मशहूर पुरुष चेहरे गंजे होने से नहीं बच पाते थे, वहीं अब ज्यादातर सेलेब्स के बाल हमेशा घने और फिट दिखाई देते हैं—और इसका राज है हेयर ट्रांसप्लांट।

हालांकि, यह प्रक्रिया सुनने में जितनी आसान लगती है, हकीकत में उतनी आरामदायक नहीं होती। घंटों सर्जरी, महीनों की रिकवरी और साल भर की मेहनत के बाद जाकर नतीजे दिखते हैं—लेकिन अगर सब सही रहा, तो फिर रिज़ल्ट लंबे समय तक टिकाऊ और प्राकृतिक नजर आते हैं।

तुर्की बना मेडिकल टूरिज्म का हॉटस्पॉट—क्यों बढ़ रही है लोगों की भीड़?
अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में हेयर ट्रांसप्लांट पर आने वाला खर्च काफी भारी पड़ता है, जबकि तुर्की में वही सर्जरी अपेक्षाकृत कम कीमत में हो जाती है। इसी वजह से यह देश आज दुनिया का सबसे बड़ा हेयर ट्रांसप्लांट सेंट्र बनकर उभरा है। हर साल हजारों लोग यहां सिर्फ अपने खोए हुए बालों को वापस पाने के लिए आते हैं।

एलेक्स का अनुभव—4,250 माइक्रो होल्स, महीनों की तकलीफ 
46 साल के एलेक्स ने इस प्रक्रिया का अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 2022 में वे तुर्की के एक क्लिनिक में ट्रांसप्लांट कराने पहुंचे। डॉक्टर ने उनकी स्कैल्प पर करीब 4,250 छोटे-छोटे छेद किए। शुरुआत में कोई बदलाव नजर नहीं आया, लेकिन करीब 10 महीने बाद बाल उगने लगे और साल भर में पूरा लुक बदल चुका था।

इस दौरान सिर से खून निकलना, असहजता और लगातार दर्द जैसा अनुभव आम था।
सालभर की सावधानियां—एक गलती भी बिगाड़ सकती है सारा रिजल्ट
एलेक्स ने बताया कि सर्जरी के बाद जीवन लगभग एक साल तक नियमों के इर्द-गिर्द घूमता रहा—

T-shirt पहनने तक की मनाही, क्योंकि सिर को छूने का खतरा
नहाते समय सिर्फ हल्का ठंडा पानी और कोमल स्पर्श
धूप से बचाव, क्योंकि नई ग्राफ्टेड स्कैल्प बेहद संवेदनशील होती है
पहले कुछ महीनों तक बाल इतने नाजुक कि हलका दबाव भी नुकसान पहुंचा सकता है
करीब 5वें महीने में बाल दिखना शुरू होते हैं
7वें महीने में पहली बार बाल संवारने की अनुमति
9वें महीने तक लुक लगभग पूरी तरह सेट

एलेक्स का कहना है—दर्द, डर और सावधानियों से भरी इस लंबी प्रक्रिया के बाद जब बाल वापस आए, तो आत्मविश्वास भी वापस लौट आया। जरूरत पड़ी तो वे इसे फिर से कराने में भी पीछे नहीं हटेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!