ड्राइविंग लाइसेंस और RC से जुड़ा नया नियम! परिवहन मंत्रालय का बड़ा आदेश जारी

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 08:32 AM

driving license vehicle registration document morth government of india

ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज रखने वालों के लिए एक अहम अपडेट आया है। भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब हर वाहन मालिक और ड्राइविंग लाइसेंस धारक को अपने मोबाइल नंबर को सिस्टम में अपडेट...

नेशनल डेस्क: ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन रजिस्ट्रेशन दस्तावेज रखने वालों के लिए एक अहम अपडेट आया है। भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत अब हर वाहन मालिक और ड्राइविंग लाइसेंस धारक को अपने मोबाइल नंबर को सिस्टम में अपडेट करना जरूरी होगा।

मंत्रालय का कहना है कि यह बदलाव वाहन और लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं को अधिक डिजिटल, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए किया गया है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे - यह पूरा काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर अपडेट क्यों है जरूरी?
सरकार का कहना है कि सही मोबाइल नंबर दर्ज रहने से लाइसेंस और गाड़ी से जुड़ी जरूरी सूचना समय पर मिलेगी, किसी भी धोखाधड़ी या तकनीकी दिक्कत से बचा जा सकेगा, और ट्रैफिक चालान, फिटनेस रिमाइंडर, लाइसेंस रिन्यूअल जैसी सेवाएं तुरंत यूजर तक पहुंचेंगी।

घर बैठे मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट?
परिवहन मंत्रालय ने मोबाइल नंबर अपडेट करने का एक बेहद सरल तरीका जारी किया है, जिसे डिजिटल इंडिया मिशन के तहत डिज़ाइन किया गया है।

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स:
सबसे पहले जाएं –

-साइट खुलते ही होमपेज पर  Mobile Number Update का ऑप्शन पॉप-अप के रूप में दिखेगा।
-वेबसाइट पर दो QR कोड भी दिए गए हैं जिन्हें स्कैन कर सीधे पोर्टल पर पहुंच सकते हैं।
-अब अपना वाहन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख और चेसिस नंबर भरें।
(ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट के लिए DL नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी।)
-सारी जानकारी सही से भरने के बाद नया मोबाइल नंबर डालें और फॉर्म सबमिट करें।
-अपडेट के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा और नंबर सिस्टम में दर्ज हो जाएगा।

ऑनलाइन नहीं कर पा रहे? ये है विकल्प
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, या ऑनलाइन प्रोसेस करते समय कोई तकनीकी दिक्कत आ रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं। आप अपने नजदीकी RTO (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) जाकर भी यह अपडेट करवा सकते हैं।

क्या होगा फायदा?
-वाहन से जुड़ी कोई भी सूचना सीधे आपके फोन पर पहुंचेगी
-RC या DL में गलत जानकारी होने से बचाव
-चालान, टैक्स, रिन्यूअल की रिमाइंडर SMS/Email के जरिए मिलेगी
-वाहन चोरी या फ्रॉड की स्थिति में संचार आसान होगा

सावधान! गलत नंबर देना पड़ सकता है भारी
-परिवहन मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि
-फर्जी मोबाइल नंबर या किसी और का नंबर दर्ज करने पर
-OTP नहीं मिलने से सेवाएं बाधित हो सकती हैं
-साथ ही साइबर सिक्योरिटी की समस्या भी खड़ी हो सकती है
-इसलिए अपना सही और चालू मोबाइल नंबर ही रजिस्टर करें।

 सरकार की ओर से अपील
मंत्रालय ने सोशल मीडिया, अखबारों और पोर्टल्स के जरिए यह अपील की है कि “सभी वाहन मालिक और लाइसेंस धारक जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें, ताकि आप तक हर जरूरी सूचना सही समय पर पहुंच सके।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!