Edited By Tanuja,Updated: 30 Dec, 2025 08:26 PM

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन के बाद भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। वह 31 दिसंबर को ढाका जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वैश्विक नेताओं ने खालिदा जिया को श्रद्धांजलि दी है।
International Desk: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बुधवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ढाका जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उद्देश्य से वह 31 दिसंबर 2025 को ढाका की यात्रा करेंगे।”खालिदा जिया का मंगलवार तड़के 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वह ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज करा रही थीं। बीएनपी द्वारा जारी बयान के अनुसार, उनका निधन सुबह करीब 6 बजे, फजर की नमाज़ के तुरंत बाद हुआ। खालिदा जिया लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्हें फेफड़ों में संक्रमण, हृदय रोग, मधुमेह, लिवर सिरोसिस और किडनी संबंधी जटिलताएं थीं। इसी महीने उन्हें उन्नत इलाज के लिए लंदन भी भेजा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि खालिदा जिया का योगदान बांग्लादेश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों में हमेशा याद रखा जाएगा। खालिदा जिया के निधन पर नेपाल, मालदीव समेत कई देशों के नेताओं ने भी शोक जताया, और उन्हें बांग्लादेश के लोकतांत्रिक इतिहास की एक मजबूत स्तंभ बताया।