RRR-पुष्पा जैसे बड़ी फिल्में बनाने वाली लाइका प्रोडक्शन्स पर ED का एक्शन, 6 जगहों पर की छापेमारी

Edited By Updated: 16 May, 2023 02:26 PM

ed action on lyca productions making big films like rrr pushpa

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने मंगलवार को फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लाइका के परिसरों पर छापा मारा। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने मंगलवार को फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लाइका के परिसरों पर छापा मारा। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए इतना ही बताया कि चेन्नई में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। हालांकि, इस छापेमारी के संबंध में प्रोडक्शन कंपनी से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

 

बता दें कि लाइका साउथ इंडिया की बड़ी प्रोडक्शन हाउस है, इसके बैनर तले ही एसएस राजामौली की फिल्म RRR, अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज़, रजनीकांत की 2.0 और ऐश्वर्या राय बच्चन की पोन्नियिन सेल्वन जैसी फिल्में बनाई गई हैं।

 

लाइका के आठ ठिकानों पर ईडी ने रेड की है, जिनमें टी नगर, अद्यार और करपक्कम शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईडी की ये रेड फेमा उल्लंघन से जुड़े मामले को लेकर की गई है। PMLA के आरोप भी इसमें शामिल किए गए हैं। लाइका प्रोडक्शन्स की शुरुआत सुबासकरण अल्लीराजा ने साल 2014 में की थी। ये प्रोडक्शन हाउस लाइका मोबाइल का सबग्रुप है जो कि साउथ इंडिया में बनी फिल्मों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रूयब्यूशन का काम देखता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!