वंदे भारत ट्रेन का लोगों में दिख रहा गजब का क्रेज, इस रुट पर लॉन्च होते ही बिक गई सारी टिकट

Edited By Updated: 09 Nov, 2025 10:18 AM

ernakulam bengaluru vande bharat train booking full

एर्नाकुलम-बेंगलुरु के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग कुछ ही घंटों में फुल हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। आठ कोच वाली इस ट्रेन में एसी चेयर और एग्जीक्यूटिव क्लास की...

नेशनल डेस्क : देशभर में वंदे भारत ट्रेनों को लेकर लोगों में उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में केरल और कर्नाटक में भी लोगों का जबरदस्त जोश देखने को मिला है। एर्नाकुलम-बेंगलुरु के बीच शुरू की गई केरल की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग लॉन्च के कुछ ही घंटों में पूरी तरह फुल हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन का रखरखाव दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) की ओर से किया जाएगा।

कुछ ही घंटों में फुल हुई बुकिंग
एर्नाकुलम-बेंगलुरु (26651/26652) वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग के बाद यात्रियों में इसे लेकर भारी उत्साह देखा गया। आईआरसीटीसी के टिकट बुकिंग पोर्टल के अनुसार, ट्रेन की सभी सीटें अगले कई दिनों तक पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार क्लास में अगले 10 दिनों तक वेटिंग लिस्ट जारी है।

जानें किराया और सुविधाएं
इस ट्रेन में कुल 8 कोच हैं, जिनमें एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव एसी क्लास के कोच शामिल हैं। एसी चेयर कार का किराया ₹1615 तय किया गया है, जबकि एग्जीक्यूटिव एसी कोच की टिकट ₹2980 की है। एसी चेयर कार की सीटें 16 नवंबर तक फुल हो चुकी हैं। यात्रियों में इस ट्रेन में सफर करने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

8 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा सफर
बेंगलुरु से यह ट्रेन सुबह 05:10 बजे रवाना होगी और दोपहर 13:50 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। वहीं, वापसी यात्रा एर्नाकुलम से दोपहर 14:20 बजे शुरू होकर रात 23:00 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुंचेगी। ट्रेन सात प्रमुख स्टेशनों — कृष्णराजपुरम, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर, पलक्कड़ और त्रिशूर — पर ठहरेगी। पहले जहां एर्नाकुलम से बेंगलुरु तक का सफर लगभग 11 घंटे में तय होता था, वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से यह समय घटकर अब मात्र 8 घंटे 40 मिनट रह गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!