Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Aug, 2025 10:59 AM

मथुरा में जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। गांव मनोहरपुर के पास एक केमिकल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद उसमें भयानक आग लग गई। इस आग को बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल हो गए और एक टैंक में विस्फोट होने से हालात और...
नेशनल डेस्क। मथुरा में जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। गांव मनोहरपुर के पास एक केमिकल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके बाद उसमें भयानक आग लग गई। इस आग को बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल हो गए और एक टैंक में विस्फोट होने से हालात और भी गंभीर हो गए।
दमकलकर्मी आग बुझाते हुए झुलसे
यह हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। खबर मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इतनी तेज़ थी कि उसे काबू पाना मुश्किल हो रहा था। आग बुझाने की कोशिश में मांट फायर स्टेशन ऑफिसर किशन सिंह और फायरमैन शाकिर झुलस गए। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज़
दमकल अधिकारियों के अनुसार टैंकर में कुल चार टैंक थे जिनमें से एक में विस्फोट हो चुका है। बाकी तीन टैंकों में भी धमाके का खतरा बना हुआ है जिससे बचाव कार्य में बहुत सावधानी बरती जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि टैंकर पलटने और विस्फोट की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।
हादसे के बाद टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सुरक्षा को देखते हुए हाईवे के इस हिस्से को बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।