उफनती नदी को किया पार... घायल शख्स को खाट पर लादकर 14 KM पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे परिजन

Edited By Updated: 27 Jul, 2024 07:21 PM

family members carried injured person cot walked 14 km reach hospital

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक घायल आदिवासी व्यक्ति को उसके परिजनों ने खाट पर लादकर उफनती नदी को नाव से पार किया और फिर उसे करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक घायल आदिवासी व्यक्ति को उसके परिजनों ने खाट पर लादकर उफनती नदी को नाव से पार किया और फिर उसे करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुंबई से करीब 1,000 किलोमीटर दूर स्थित भामरागढ़ तहसील के भाटपर गांव निवासी मल्लू मज्जी (67) बृहस्पतिवार को अपने खेत पर काम करते समय घायल हो गए थे।

अधिकारी ने कहा कि मल्लू मज्जी के बेटे पुसु मज्जी और कुछ अन्य लोगों ने एक खाट पर लादकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ में अस्पताल गांव से करीब 14 किलोमीटर दूर है और भाटपार के निवासियों को चिकित्सा सुविधा तक पहुंचने के लिए एक छोटी नदी को पार करना पड़ता है जिस पर पुल नहीं है।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद मरीज के परिजनों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दिलवा दी और उसे खाट पर लादकर अपने गांव ले गए जबकि चिकित्सकों ने अभी मरीज को भर्ती रहने की सलाह दी थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!