Edited By Pardeep,Updated: 02 Nov, 2025 12:42 AM

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा से सटे एक गांव में एक पिता द्वारा अपनी 13 वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
नेशनल डेस्कः राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा से सटे एक गांव में एक पिता द्वारा अपनी 13 वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक 42 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपने जेठ के बेटे की पुत्री को बचपन में गोद लिया था और अब उस बच्ची की उम्र करीब 13 वर्ष है।
शुक्रवार को दोपहर बाद करीब दो बजे उसकी बेटी आरोपी के घर के सामने से गुजर रही थी, जो बालिका का मूल पिता है। उसने किसी गठरी उठाने के बहाने उसे अपने घर के अंदर बुलाया और उससे जबरन दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि इस पर बालिका को परिजन अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने बालिका की जांच के बाद उन्हें पुलिस के पास भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।