महाराष्ट्र में  मिला जीका वायरस का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- ना घबराएं लोग

Edited By Updated: 01 Aug, 2021 08:35 AM

first case of zika virus reported in maharashtra

महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला पुणे जिले में सामने आया है। यह जानकारी अधिकारियों ने  दी और लोगों से नहीं घबराने की अपील भी की। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पायी गई महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई है।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में जीका वायरस संक्रमण का पहला मामला पुणे जिले में सामने आया है। यह जानकारी अधिकारियों ने  दी और लोगों से नहीं घबराने की अपील भी की। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पायी गई महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई है।

Video: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, कई राज्यों के लिए अगले 4 दिन भारी
 

विभाग ने एक बयान में कहा कि महिल और उसके परिवार के सदस्यों में कोई लक्षण नहीं हैं। बयान के अनुसार पुरंदर तहसील के बेलसर गांव निवासी 50 वर्षीय महिला की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जीका संक्रमण के अलावा वह चिकनगुनिया से भी पीड़ित थी।


एक मिनट का शून्यकाल, 10 घंटे काम, 133 करोड़ का नुकसान....विपक्ष की जिद से बर्बाद हुआ मानसून सत्र
 

बयान में कहा गया कि एक सरकारी चिकित्सा दल ने शनिवार को गांव का दौरा किया और सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें रोकथाम उपायों के बारे में निर्देश दिया। वहीं केरल में शनिवार को एक नाबालिग लड़की सहित दो और व्यक्ति जीका वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!