छठ पूजा के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत, दो दिन में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 02:49 AM

five children drowned during chhath puja

झारखंड में सोमवार को विभिन्न जगहों पर पांच और बच्चों की डूबने से मौत होने के बाद राज्य में पिछले दो दिनों में डूबकर हुई मौतों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोग छठ पूजा के दौरान डूबे। सोमवार को एक नाबालिग और दो पुरुष...

नेशनल डेस्कः झारखंड में सोमवार को विभिन्न जगहों पर पांच और बच्चों की डूबने से मौत होने के बाद राज्य में पिछले दो दिनों में डूबकर हुई मौतों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोग छठ पूजा के दौरान डूबे। सोमवार को एक नाबालिग और दो पुरुष भी जलाशयों में लापता हो गए। 

पुलिस ने बताया कि राज्य के हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा जिलों में पांच बच्चों की मौत हो गई। रविवार को सिमडेगा और पलामू जिलों में छह अन्य लोग डूब गए थे। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम छठ पूजा के दौरान हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक तालाब में दो लड़कियां गुनगुन कुमारी (11) और रूपा तिवारी (12) डूब गईं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

पुलिस के मुताबिक, गढ़वा में सदर थाना क्षेत्र के दानरो नदी में सोमवार दोपहर नहाते समय 13 वर्षीय राहुल कुमार डूब गया। सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि राहुल नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला और सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के मयंगसोर गांव में सोमवार को ढाई साल की एक बच्ची पानी से भरी बाल्टी में डूब गई। घटना के समय बच्ची और उसकी दादी घर पर ही थे। 

अधिकारी ने बताया कि दादी दूसरे कमरे में चली गईं, लेकिन जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने बच्ची को बाल्टी में डूबा हुआ पाया। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के बाद सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के साहेरबेरा के पास सुवर्णरेखा नदी में एक नाबालिग लड़का डूब गया। चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि 14 वर्षीय आर्यन यादव नदी के खतरे वाले क्षेत्र में चला गया और डूबने लगा। 

अधिकारी ने बताया, “इसके बाद प्रतीक कुमार यादव (19) और संजय सिंह (45) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों ने लड़के का शव बरामद कर लिया, जबकि दोनों लापता लोगों की तलाश मंगलवार सुबह फिर से शुरू होगी।” 

एक अधिकारी ने बताया कि पलामू में सोमवार को 16 वर्षीय एक लड़का नहर में कूदने के बाद लापता हो गया। यह घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में चौरा पुल के पास हुई। सिमडेगा में रविवार शाम को तीन बच्चे तालाब में डूब गए और पलामू जिले में भी तीन अन्य लोगों की इसी तरह मौत हो गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!