खाने-पीने की चीज़ों ने तोड़े रिकॉर्ड, अंडा 300 रुपये, दूध 350 और आलू 84 रुपये किलो! महंगाई पर ट्रंप टैरिफ की मार?

Edited By Updated: 13 Sep, 2025 12:09 PM

food items eggs are rs 300 milk is rs 350 and potatoes rs 84 per kg

अमेरिका में आम लोगों की जेब पर महंगाई का बोझ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2025 में महंगाई दर में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। फेडरल रिजर्व की तमाम कोशिशों के बावजूद महंगाई अब उसकी तय सीमा से बाहर निकल चुकी है। इस...

नई दिल्ली:  अमेरिका में आम लोगों की जेब पर महंगाई का बोझ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2025 में महंगाई दर में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। फेडरल रिजर्व की तमाम कोशिशों के बावजूद महंगाई अब उसकी तय सीमा से बाहर निकल चुकी है। इस बार ग्रॉसरी के सामान में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी अंडे, दूध, आलू और ब्रेड जैसे ज़रूरी खाद्य उत्पादों में देखी गई है, जिसने आम अमेरिकी परिवार के बजट को हिला कर रख दिया है।

क्या कहता है डेटा?

अब क्या-क्या हुआ महंगा?

सामान वर्तमान दाम (₹ में) सालाना वृद्धि (%)
अंडा (1 दर्जन) ₹300 12% ↑
दूध (1 गैलन / 3.8 लीटर) ₹350
चिकन (1 पाउंड / 453g) ₹175 4.4% ↑
ब्रेड (1 पाउंड) ₹155
आलू (1 पाउंड) ₹84
चावल (1 पाउंड) ₹89
केला (1 पाउंड) ₹56 8.8% ↑
बीफ (1 पाउंड) ₹557

खर्च बढ़ा, सैलरी वही

अब एक औसत अमेरिकी परिवार हर महीने लगभग $900 (₹75,600) ग्रॉसरी पर खर्च कर रहा है, जो पहले की तुलना में काफी ज़्यादा है। हालांकि आय में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है, जिससे मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है।

क्या ट्रंप टैरिफ ज़िम्मेदार हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए "रिसिप्रोकल टैरिफ्स" और अन्य व्यापार नीतियों का असर अब महंगाई पर साफ दिख रहा है। चीन, भारत और यूरोपीय देशों से आयात महंगा होने से घरेलू सप्लाई पर दबाव बढ़ा है और कीमतें ऊपर जा रही हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!