गाजियाबादः मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, कई झुलसे

Edited By Yaspal,Updated: 05 Jul, 2020 11:45 PM

ghaziabad a severe fire in the candle factory 7 people dead many scorched

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर क्षेत्र में रविवार को जन्मदिन पर इस्तेमाल किए जाने वाली मोमबत्ती आदि बनाने वाली की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में जलकर सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन गंभीर रुप से झुलस गए। जिलाधिकारी ने...

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोमबत्ती बनाने वाले एक कारखाने में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे वहां काम करने वाली छह महिला श्रमिकों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 वर्षीय एक किशोर भी शामिल है। हादसे में घायल तीन श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मोदी नगर के बखरवा गांव में स्थित कारखाने में दिन में करीब चार बजे आग लग गई, जिसके तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन के दो वाहन मौके पर पहुंचे। इस कारखाने में अति ज्वलनशील पदार्थ का स्टॉक था।
PunjabKesari
पुलिस ने कहा कि कारखाने के अंदर एक दर्जन से अधिक श्रमिक मौजूद थे और इस दौरान हुए विस्फोट से छत गिर गई और इमारत भी चपेट में आ गई। पुलिस ने अब भी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या आठ है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मलबा हटने के बाद ही घायलों और मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से जांच रिपोर्ट तलब की जोकि आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। कारखाना किराए के घर में चलाया जा रहा था।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, '' कारखाना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। आमतौर पर जन्मदिन केक पर लगाए जाने वाली मोमबत्तियां कारखाने में बनायी जा रही थीं। इन मोमबत्तियों में आमतौर पर बेहद कम मात्रा में विस्फोटक पदार्थ होता है, ऐसे में ये घरों और उत्सवों में उपयोग की जाती हैं।'' इस बीच, क्षेत्र की पुलिस चौकी के प्रभारी को कथित तौर पर कर्तव्य में उपेक्षा के लिए निलंबित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कारखाने का मालिक फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने हादसे में मरने वाले सभी श्रमिकों के परिजन को चार -चार लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है। सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी और उन्हें निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, '' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!