सैयारा फिल्म देख सिनेमा हॉल में बेहोश हुई लड़की, वीडियो देखते ही मजे लेने लगे लोग

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 10:44 PM

girl fainted in cinema hall after watching movie saiyyara watch video

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों-दिमाग पर ऐसा असर डाल रही है, जो अब सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है।

नेशनल डेस्कः अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' न केवल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों-दिमाग पर ऐसा असर डाल रही है, जो अब सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है।

मोहित सूरी के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा रिलीज़ के महज पहले चार दिनों में ₹100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है – जो किसी भी रोमांटिक फिल्म के लिए अब तक का सबसे तेज और बड़ा बॉक्स ऑफिस ओपनिंग वीकेंड है।

सैयारा को देख फूट-फूट कर रोए दर्शक, थियेटर में इमोशनल माहौल

'सैयारा' की कहानी, संगीत और कलाकारों की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को गहरे स्तर पर छू लिया है। सोशल मीडिया पर दर्जनों वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग थियेटर के अंदर फूट-फूट कर रोते, एक-दूसरे को गले लगाते और भावनात्मक क्षणों में बेसुध होते नजर आ रहे हैं।
 

कुछ वायरल घटनाएं:

  • आईवी ड्रिप लेकर फिल्म देखने पहुंचा फैन: एक वीडियो में दर्शक अस्पताल से सीधे थिएटर पहुंचा, बांह में आईवी ड्रिप लगी थी, और वह भावुक होकर फिल्म देखता नजर आया।

  • छाती पीटते हुए बेहोश हुआ युवक: फिल्म का एक इमोशनल सीन देखकर एक युवा दर्शक रोते हुए अपनी छाती पीटने लगा और अंत में बेहोश हो गया।

  • लड़की को लगा सदमा, ज़मीन पर बेहोश: एक वायरल क्लिप में एक युवती फिल्म खत्म होते ही ज़मीन पर गिरकर बेहोश हो गई। आसपास मौजूद दर्शक उसे जगाने की कोशिश कर रहे थे। एक महिला उस पर पानी छिड़क रही थी, जबकि कुछ लोग एंबुलेंस बुलाने की बात कर रहे थे।

क्रिटिक्स हैरान, सोशल मीडिया पर छाया ‘सैयारा’

जहां दर्शक फिल्म के हर फ्रेम से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, वहीं समीक्षक भी इस इमोशनल जुड़ाव को ‘अभूतपूर्व’ मान रहे हैं। कुछ फिल्म समीक्षकों ने इसे "इंडियन रोमांटिक सिनेमा की वापसी" बताया है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:

  • "देश का युवा रो रहा है... इतना असरदार सिनेमा हमने लंबे समय बाद देखा है।"

  • "ये फिल्म नहीं, इमोशनल तबाही है!"

  • "क्या ये सब असली है या वायरल PR स्टंट?"

हालांकि कुछ लोगों ने इन वीडियो को ओवरड्रामा और पब्लिसिटी स्टंट कहकर आलोचना भी की है।

लोगों ने वायरल वीडियो का बनाया मजाक

कोई इसे ओवर एक्टिंग बता रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि ये क्या जनरेशन है? अब लोग इस फिल्म को बीमारी का नाम भी दे रहे हैं क्योंकि थिएटर में लोग इसे देखते ही चक्कर खा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इन सबको PR स्ट्रेटेजी भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब थिएटर में हरकतें कर रहे लोगों का जमकर मजाक बन रहा है, फिर भी लोग इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की बारिश

  • रिलीज़ डेट: 18 जुलाई 2025

  • 4 दिनों में कमाई: ₹103 करोड़

  • 6वें दिन तक टोटल: ₹140+ करोड़

  • पहले हफ्ते में अनुमानित: ₹160 करोड़ से अधिक

यह कमाई सलमान खान की 'सिकंदर' जैसी बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को भी पार कर चुकी है।

फिल्म की ताकत: संगीत और अभिनय

  • संगीतकारों की टीम ने भावनात्मक गानों के जरिए दर्शकों के दिलों को छुआ है।

  • अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री और अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसा की बाढ़ आ गई है।

चेतावनी या प्रचार?

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की अत्यधिक भावनात्मक प्रतिक्रिया कभी-कभी मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकती है। कई यूज़र्स ने सलाह दी है कि कमजोर दिल वाले लोग फिल्म देखने से पहले सोच-समझ लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!