Gold Price Hike: एक दिन में सोने की कीमत में 5,400 रुपये की जबरदस्त बढ़ोतरी, इस देश में एक तोला 4,15,278 रुपये पर पहुंचा

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 11:13 AM

gold prices hike 10 gram gold price 1 tola sona pakistani market pakistan

सोने की कीमतों ने पाकिस्तान के बाजार में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वेलर्स सर्राफा एसोसिएशन (APGJSA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक तोला सोने की कीमत में एक दिन के अंदर 5,400 पाकिस्तानी रुपए की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की...

नेशनल डेस्क:  सोने की कीमतों ने पाकिस्तान के बाजार में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑल-पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वेलर्स सर्राफा एसोसिएशन (APGJSA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक तोला सोने की कीमत में एक दिन के अंदर 5,400 पाकिस्तानी रुपए की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे इसका भाव 415,278 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गया है।

इसी प्रकार, सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम भी भारी इजाफा हुआ है, जो 4,629 रुपए बढ़कर 356,033 पाकिस्तानी रुपए पर पहुंच चुका है। साथ ही, चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जहां प्रति तोला चांदी के दाम 53 रुपए बढ़कर 4,949 पाकिस्तानी रुपए हो गए हैं।

यह तेज़ी पाकिस्तान के बाजार में कीमती धातुओं की बढ़ती मांग और वैश्विक स्तर पर अनिश्चित आर्थिक हालात की वजह से देखी जा रही है। सोने-चांदी के इन बढ़े हुए दामों ने निवेशकों और आम जनता दोनों के लिए एक नया मंथन पैदा कर दिया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इस तरह की तेजी बनी रही तो सोने के बाजार में और उथल-पुथल हो सकती है, जिसका असर स्थानीय मुद्रा और आर्थिक स्थिरता पर भी पड़ सकता है। ऐसे में लोग अपने निवेश को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

 भारत में सोने की कीमतें....

भारत की बात करें तो दिल्ली में दिवाली के करीब सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल ने निवेशकों के बीच हलचल मचा दी है। सोमवार को सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई, जिससे बाजार में एक नई गर्माहट आई। खासकर तब जब वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी और भारतीय रुपये की कमजोर स्थिति ने पीली धातु के दामों को और बढ़ावा दिया। इस तेजी ने सोने और चांदी दोनों के दामों को नए उच्चतम स्तर तक पहुंचा दिया है।

अखिल भारतीय सराफा संघ की रिपोर्ट के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत एक ही दिन में 2,700 रुपये की तेजी के साथ 24 कैरेट सोना 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह उछाल शुक्रवार के मुकाबले काफी बड़ा है, जब सोना 1,20,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव भी 2,700 रुपये बढ़कर 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा, जो पिछले कारोबारी दिन के 1,20,000 रुपये के मुकाबले काफी ऊपर है।

चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त रफ्तार देखी गई। 7,400 रुपये की तेजी के साथ चांदी का भाव 1,57,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 1,50,000 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि जारी रही। हाजिर सोने की कीमत लगभग 2% बढ़कर 3,949.58 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जबकि चांदी ने 1% से अधिक की तेजी दिखाते हुए 48.75 डॉलर प्रति औंस का स्तर छू लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!