Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब आप खुद कस्टमाइज कर सकेंगे अपनी फीड, आ रहा है धांसू फीचर

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 04:55 PM

good news for instagram users you can now customize your own feed with a power

इंस्टाग्राम लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है ताकि उनका एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सके। अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है जिससे यूजर खुद तय कर पाएंगे कि उनकी फीड में कौन-सा कंटेंट दिखे और कौन-सा नहीं। इस नए फीचर का नाम है Tune Your...

नेशनल डेस्क: इंस्टाग्राम लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है ताकि उनका एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सके। अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है जिससे यूजर खुद तय कर पाएंगे कि उनकी फीड में कौन-सा कंटेंट दिखे और कौन-सा नहीं। इस नए फीचर का नाम है Tune Your Algorithm जो इंस्टाग्राम के यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है।

क्या है Tune Your Algorithm फीचर?
यह फीचर इंस्टाग्राम यूजर्स को उनकी Reels और Explore Feed को कस्टमाइज करने की सुविधा देगा। अब यूजर्स खुद चुन सकेंगे कि उन्हें किस तरह का कंटेंट पसंद है जैसे फैशन, ट्रैवल, टेक्नोलॉजी, फूड या एंटरटेनमेंट। वे उन टॉपिक्स को भी हटा सकेंगे जो अब उन्हें पसंद नहीं हैं। इससे इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम यूजर की पसंद को समझकर सिर्फ वही कंटेंट दिखाएगा जो उनके इंटरेस्ट के हिसाब से हो।

कैसे काम करेगा ये फीचर?
इंस्टाग्राम ऐप में यूजर्स को “Tune Your Algorithm” नाम का एक नया सेक्शन मिलेगा।
वहां जाकर ये आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
➤ सेक्शन ओपन करें इंस्टाग्राम ऐप में ‘Tune Your Algorithm’ पर जाएं।
➤ टॉपिक्स चुनें यहां आपको अलग-अलग कैटेगरी की एक लिस्ट दिखेगी।
➤ अपनी पसंद से सेलेक्ट करें जिन टॉपिक्स में दिलचस्पी है उन्हें टिक करें।
➤ अनइंटरेस्टेड टॉपिक्स हटाएं जिनमें रुचि नहीं है, उन्हें अनचेक करें।
➤ इसके बाद आपकी फीड अपने आप अपडेट हो जाएगी और सिर्फ आपकी पसंद से मेल खाने वाले रील्स या पोस्ट दिखेंगे।


फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में
अभी यह फीचर सिर्फ Reels सेक्शन में टेस्ट किया जा रहा है। लेकिन कंपनी की योजना है कि आने वाले महीनों में इसे Explore टैब तक भी पहुंचाया जाए। इससे पूरा ऐप और भी पर्सनलाइज्ड हो जाएगा और यूजर को बेहतर सर्च और देखने का अनुभव मिलेगा।

Threads पर भी आ सकता है यह फीचर
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने इस फीचर की जानकारी Threads ऐप पर दी। उन्होंने कहा कि “Tune Your Algorithm” यूजर्स को अपनी फीड पर दिखने वाले कंटेंट पर पूरा कंट्रोल देगा। मोसेरी ने यह भी इशारा किया कि आने वाले समय में यही फीचर Threads ऐप में भी शामिल किया जा सकता है ताकि वहां भी यूजर अपने फीड को अपनी पसंद से सेट कर सकें।


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!