दिल्लीवासियों को बोतलबंद पानी की आपूर्ति करे सरकार: भाजपा नेता की सलाह

Edited By Updated: 06 Jan, 2026 10:57 AM

government should supply bottled water to delhi residents bjp leader s advice

इंदौर में दूषित जल पीने से लोगों की मौत होने की घटना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व विधायक सरदार आर.पी. सिंह ने दिल्ली सरकार को शहरवासियों को बोतलबंद पानी उपलब्ध कराने की सलाह दी है। सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि उन्होंने...

नेशनल डेस्क: इंदौर में दूषित जल पीने से लोगों की मौत होने की घटना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व विधायक सरदार आर.पी. सिंह ने दिल्ली सरकार को शहरवासियों को बोतलबंद पानी उपलब्ध कराने की सलाह दी है। सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि उन्होंने दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को पत्र लिखकर उनसे इस सलाह पर विचार करने का आग्रह किया है।

भाजपा के प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय राजधानी में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि मुफ्त बोतलबंद पानी की आपूर्ति बोतलों पर विज्ञापनों एवं सुरक्षित पेयजल बुक करने संबंधी ऐप के जरिए प्रायोजित की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘पानी की पाइपलाइन की मरम्मत पर चाहे जितना भी ध्यान दिया जाए, मलजल लाइन और अन्य स्रोतों से इसके दूषित होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। बोतलबंद पानी से यह सुनिश्चित होगा कि लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले।''

सिंह ने यह भी तर्क दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) की आपूर्ति को भी घरों में आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) मशीनों के जरिए और शुद्ध किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, गरीब लोगों का स्वास्थ्य दांव पर है क्योंकि वे महंगी आरओ मशीन नहीं लगवा सकते और असुरक्षित पेयजल पर निर्भर रहते हैं या निजी निर्माताओं का वह बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध होती है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!