Gujarat Cabinet 2.0: हर्ष संघवी ने ली Deputy CM के लिए शपथ, रिवाबा जडेजा समेत 19 नए चेहरे हुए कैबिनेट में शामिल, देखें तस्वीरें

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 01:42 PM

gujarat cabinet 2 0 harsh sanghvi takes oath as deputy cm

गुजरात में आज यानि 17 अक्टूबर को नए मंत्रियों ने शपथ ली है। इसी के साथ वहां के सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार का बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है।

नेशनल डेस्क : गुजरात में आज यानि 17 अक्टूबर को नए मंत्रियों ने शपथ ली है। इसी के साथ वहां के सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार का बड़ा मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। यह शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया।

PunjabKesari

यहां पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने हर्ष संघवी को Deputy CM पद की शपथ दिलाई।

PunjabKesari

इसी के साथ क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा सहित कुल 19 नए मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिससे कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है।
PunjabKesari

युवाओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी ने इस फेरबदल में युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा है। यह मंत्रिमंडल विस्तार स्पष्ट रूप से 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।

PunjabKesari

हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम: हर्ष संघवी ने गुजरात के नए उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उन्हें कैबिनेट में जैन (लघुमति) समुदाय के प्रतिनिधित्व के तौर पर भी स्थान मिला है।

PunjabKesari

जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का रखा ध्यान

इस बड़े राजनीतिक फेरबदल में पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन (Regional Balance) का खास ध्यान रखा है, ताकि राज्य के सभी हिस्सों में बीजेपी की पकड़ मजबूत हो सके। विभिन्न क्षेत्रों और समुदायों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं को भी बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री बनने का मौका मिला है, जिससे टीम में नई ऊर्जा आएगी और सरकार के कामकाज में नयापन आएगा। यह टीम बदलाव पार्टी को भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!