रौंगटे खड़े करने वाली घटना : पहले नाबालिग से किया रे/प, फिर ब्लेड से 3 बार रेता गला और दो बार चीरा सीना

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 04:49 PM

hair raising incident first raped a minor then slit her throat thrice

मुजफ्फरपुर ज़िले के कुढ़नी दुष्कर्म और हत्या कांड की मृत पीड़ित बच्ची की मां ने सोमवार को कोर्ट में रूह कंपा देने वाली गवाही दी। न्यायाधीश नूर सुलताना के विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में सुनवाई के दौरान बच्ची की मां ने बताया कि मरने से पहले उसकी बेटी...

नेशनल डेस्क: मुजफ्फरपुर ज़िले के कुढ़नी दुष्कर्म और हत्या कांड की मृत पीड़ित बच्ची की मां ने सोमवार को कोर्ट में रूह कंपा देने वाली गवाही दी। न्यायाधीश नूर सुलताना के विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में सुनवाई के दौरान बच्ची की मां ने बताया कि मरने से पहले उसकी बेटी ने इशारों में ही रोहित कुमार सहनी की हैवानियत भरी कहानी बता दी थी। बच्ची ने बताया था कि रोहित ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर ब्लेड से उसका गला तीन बार रेता और सीना भी दो बार चीरा था।

PunjabKesari

क्या था पूरा मामला?

मृत पीड़ित बच्ची की मां ने कोर्ट को पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। यह दर्दनाक घटना 26 मई को हुई थी। उस दिन बच्ची की मां की तबीयत खराब थी, इसलिए वह घर में सो रही थी। उनकी बच्ची घर के दरवाजे पर खेल रही थी। दोपहर लगभग 3:30 बजे जब मां की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी बच्ची दिखाई नहीं दे रही है। वह परेशान हो गईं और आसपास के लोगों से पूछा।

पड़ोसी दुकानदार से पूछने पर पता चला कि बच्ची को रोहित कुमार सहनी के साथ देखा गया था। दुकानदार ने यह भी बताया कि रोहित ने बच्ची को अपनी दुकान से बिस्कुट और कुरकुरे खरीद कर दिए थे। गांव के दो-चार अन्य लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की।

PunjabKesari

जख्मी हालत में मिली बच्ची, SKMCH में दी हैवानियत की दास्तान

इसके बाद बच्ची की मां ग्रामीणों के साथ रोहित के घर गईं। रोहित उस समय बहुत घबराया हुआ था और कुछ नहीं बता रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। पुलिस ने बच्ची को जख्मी अवस्था में गांव के पोखर के पास से बरामद किया। बच्ची को तुरंत पास के पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) रेफर कर दिया गया। एसकेएमसीएच में 28 मई को बच्ची को होश आया। हालांकि वह बोल नहीं पा रही थी, लेकिन उसने गांव के ही एक युवक के मोबाइल में रोहित की तस्वीर पहचान कर इशारों में अपनी आपबीती सुनाई। बच्ची ने इशारों में बताया कि रोहित ने ही ब्लेड से उसका गला तीन बार रेता और सीना भी दो बार चीरा था। उसने इशारों में दुष्कर्म की बात भी बताई।

ये भी पढ़ें- 15 जुलाई से बदल गए यूट्यूब के मोनेटाइजेशन के नियम, AI कंटेंट के लिए लागू हुई नई शर्त

पटना रेफर और फिर मौत

बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे 31 मई को एसकेएमसीएच से पटना रेफर कर दिया गया। बच्ची की मां कई घंटों तक एम्बुलेंस में अपनी बच्ची के साथ रहीं। दुखद रूप से 1 जून को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। यह मामला पूरे इलाके में सनसनी फैला चुका है और न्याय की मांग की जा रही है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!