Edited By Pardeep,Updated: 21 Jan, 2026 11:40 PM

इंदौर में भारतीय क्रिकेट टीम के होटल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान एक महिला सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तक पहुंच गई और उनका हाथ पकड़ लिया।
नेशनल डेस्कः इंदौर में भारतीय क्रिकेट टीम के होटल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान एक महिला सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तक पहुंच गई और उनका हाथ पकड़ लिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे।
वीडियो में कैद हुई पूरी घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरिता शर्मा नाम की महिला तीसरे वनडे मैच के बाद होटल के बाहर मौजूद रोहित शर्मा के पास पहुंच गई। अचानक हाथ पकड़े जाने से रोहित शर्मा भी हैरान नजर आए। इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और रोहित को सुरक्षित स्थान पर ले गए।
महिला ने खुद बताई वजह, क्यों तोड़ी सुरक्षा
घटना के बाद सरिता शर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने इस कदम की वजह बताई। उन्होंने कहा कि उनकी आठ साल की बेटी अनिका एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। बच्ची के इलाज के लिए एक खास मेडिकल इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है। यह इंजेक्शन अमेरिका से मंगवाना होगा।
सरिता के मुताबिक, अब तक परिवार ने लोगों की मदद और फंडरेजिंग के जरिए 4.1 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, लेकिन अभी भी बड़ी रकम की जरूरत है और समय बहुत कम बचा है।
“बेटी की जान बचाने की मजबूरी थी”
वीडियो में सरिता शर्मा कहती नजर आती हैं, “मेरा नाम सरिता शर्मा है। मेरी बेटी अनिका बहुत गंभीर बीमारी से जूझ रही है। उसे बचाने के लिए 9 करोड़ रुपये का इंजेक्शन चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी बात कैसे पहुंचाऊं, इसलिए यह कदम उठाया।” उन्होंने साफ किया कि उनका इरादा न तो किसी तरह का प्रचार करना था और न ही सेल्फी लेने का। यह सब उन्होंने सिर्फ अपनी बेटी की जान बचाने की मजबूरी में किया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली से मदद की अपील
सरिता शर्मा ने अपने वीडियो संदेश में रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली से भी मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर देश के बड़े खिलाड़ी उनकी मदद करें, तो उनकी बेटी की जिंदगी बच सकती है।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई यूजर्स ने महिला की हालत को समझते हुए उसके प्रति सहानुभूति जताई, जबकि कई लोगों ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताया।
खिलाड़ियों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर होटल और सार्वजनिक स्थानों पर खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों की तैयारी पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया और सुरक्षा एजेंसियों दोनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।