School Closed: नर्सरी से 12वीं तक सभी बोर्ड स्कूलों में अवकाश घोषित, बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 10:59 AM

heavy rains in uttar pradesh heavy rain school closed monsoon meerut

उत्तर प्रदेश में बीते रविवार से तेज़ बारिश ने जान-माल का भारी नुकसान किया है। तापते मानसून की रफ्तार ने जनजीवन को थाम कर रख दिया है। मेरठ और मुरादाबाद में 6, जबकि प्रयागराज, बहराइच और गोंडा में 7 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है- कुल 13 लोगों की...

नेशनल डेस्क:  उत्तर प्रदेश में बीते रविवार से तेज़ बारिश ने जान-माल का भारी नुकसान किया है। तापते मानसून की रफ्तार ने जनजीवन को थाम कर रख दिया है। मेरठ और मुरादाबाद में 6, जबकि प्रयागराज, बहराइच और गोंडा में 7 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है- कुल 13 लोगों की मौत हो गई।

स्कूलों में छुट्टी, प्रशासन ने लिया सख्त फैसला
अलीगढ़, हाथरस और मेरठ के सभी बोर्डों से जुड़े स्कूलों (नर्सरी से आठवीं कक्षा तक) में छुट्टी घोषित की गई है। अलीगढ़ में बारिश ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शहर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न कर दिए हैं। वहीं, स्कूलों को निर्णायक तौर पर बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।

क्या कहता है मौसम विज्ञान?
विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से भारी बारिश हो रही है। इस मौसम पैटर्न की वजह से प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे जगह-जगह जलभराव और तबाही का दौर जारी है।

अगले 24 घंटे में और भी खतरा मंडरा रहा है-सावधान रहें
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में अगले एक दिन यानी 24 घंटों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है। लोगों को अलर्ट किया गया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित जगह पर रहें।

बारिश ने ला दी तबाही, बचाव जरूरी
पीड़ित इलाकों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज़ कर दिए हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है- जनजीवन को लौटाना और सतर्कता बनाए रखना। इस समय सुरक्षा और संयम ही जनता की प्राथमिकता होनी चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!