रुलाने वाली तस्वीरें: भूख से तड़पते बच्चे, जिंदगी और मौत के बीच झूलते बेबस मासूम,आंखों में बस एक ही उम्मीद 'हमें बचा लो'

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 04:54 PM

helpless innocent children swinging between life and death with only one hope

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गाजा पट्टी में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। संस्था ने इजरायल से तत्काल और बिना किसी रुकावट के गाजा तक मानवीय सहायता, जिसमें खाद्य सामग्री और दवाइयां शामिल हैं, पहुँचाने में सहयोग करने का आग्रह किया...

नेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गाजा पट्टी में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। संस्था ने इजरायल से तत्काल और बिना किसी रुकावट के गाजा तक मानवीय सहायता, जिसमें खाद्य सामग्री और दवाइयां शामिल हैं, पहुँचाने में सहयोग करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही WHO ने एक बार फिर गाजा में पूर्ण संघर्षविराम की अपनी मांग दोहराई है ताकि नागरिकों की जान बचाई जा सके।

PunjabKesari

हर संभव रास्ते से मदद पहुंचाने की अपील

WHO ने जोर देकर कहा है कि गाजा में स्थिति बेहद गंभीर है और अब हर संभव रास्ते से मानवीय सहायता - चाहे वह खाद्य सामग्री हो या दवाइयां - तत्काल और बिना किसी रोकटोक के पहुँचनी चाहिए। गाजा के लोगों को जीवन रक्षक आपूर्ति की सख्त जरूरत है। वहां के अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाएं भारी दबाव में हैं और दवाओं व चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी है।

PunjabKesari

इजरायल से सहयोग और सुरक्षित मार्ग बनाने की मांग

संस्था ने इजरायल से स्पष्ट अपील की है कि वह गाजा तक मदद पहुँचाने में पूर्ण सहयोग करे। WHO ने कहा कि मानवीय सहायता ले जा रहे काफिलों और कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षित रास्ते बनाना इजरायल की जिम्मेदारी है, ताकि वे बिना किसी खतरे के जरूरतमंदों तक पहुँच सकें। सुरक्षित मार्गों के बिना, सहायता पहुँचाना असंभव हो जाता है, और इससे नागरिकों की जान को और खतरा होता है। इस्राइल से आग्रह किया गया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

PunjabKesari

WHO ने फिर दोहराई संघर्षविराम की मांग

मानवीय संकट को देखते हुए WHO ने एक बार फिर ceasefire की अपनी मांग को दोहराया है। संस्था का मानना है कि केवल एक स्थायी संघर्षविराम ही गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति को सुधार सकता है और हजारों निर्दोष नागरिकों की जान बचा सकता है। लंबे समय से चल रहा यह संघर्ष स्वास्थ्य सेवाओं को पंगु बना रहा है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बाधित कर रहा है, जिससे लोग भुखमरी और बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। WHO ने जोर दिया है कि संघर्ष को तुरंत रोका जाना चाहिए ताकि मानवीय कार्यकर्ताओं को अपना काम करने और लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का अवसर मिल सके।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!