Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Aug, 2025 04:19 PM

अगर आप भी रेस्टोरेंट या होटल के पब्लिक वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। गुजरात के सूरत से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बड़े रेस्टोरेंट के महिला वॉशरूम में हिडेन कैमरा मिला है। इस घटना ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं...
नेशनल डेस्क। अगर आप भी रेस्टोरेंट या होटल के पब्लिक वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। गुजरात के सूरत से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बड़े रेस्टोरेंट के महिला वॉशरूम में हिडेन कैमरा मिला है। इस घटना ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना सूरत के उमरा थाना क्षेत्र में स्थित K’s Charcoal नाम के रेस्टोरेंट की है। यहां एक महिला को वॉशरूम के अंदर मोबाइल कैमरा रिकॉर्डिंग करते हुए मिला। महिला ने तुरंत इसकी सूचना रेस्टोरेंट प्रबंधन और पुलिस को दी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह शर्मनाक हरकत रेस्टोरेंट के ही एक सफाईकर्मी ने की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें आरोपी सुरेंद्र राणा को महिला वॉशरूम में आते-जाते देखा गया। इसके आधार पर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें: हनीमून पर मनाली गया कपल, बेडरूम का नज़ारा देख रोमांटिक हुई दुल्हन, फिर धड़ल्ले से Viral हुआ Hubby-Wife का प्राइवेट...
जांच में मिले चौंकाने वाले सबूत
आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए। जिस फोन से रिकॉर्डिंग की गई थी उसमें कोई सिम कार्ड नहीं था ताकि वह पकड़ा न जाए। पुलिस को दूसरे फोन में पॉर्न साइट्स की सर्च हिस्ट्री मिली। इसके अलावा उस फोन से 15, 16 और 17 अगस्त को बनाए गए चार और वीडियो भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड हसीना ने प्रेग्नेंसी में दिया था लोगों को साथ सोने का खुला इनविटेशन, बोली- 'मेरा पेट बाहर निकल रहा है इसलिए मुझे...'
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह अक्सर पॉर्न देखता था जिससे उसके दिमाग में ये विकृत विचार आए। वह पिछले दो साल से इस रेस्टोरेंट में काम कर रहा था। पुलिस ने उसके घर से एक स्पाई कैमरे का बॉक्स भी जब्त किया है।
फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है कि क्या आरोपी अकेले काम कर रहा था या उसके साथ कोई और भी शामिल था।