WhatsApp को टक्कर देने वाला Hike ऐप 13 साल बाद होने जा रहा बंद, जानें क्या है असली वजह

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 03:57 PM

hike app which competes with whatsapp is going to be closed after 13 years

एक समय WhatsApp को कड़ी टक्कर देने वाला देसी मैसेजिंग और गेमिंग ऐप Hike अब हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। ऐप के फाउंडर काविन मित्तल ने खुद निवेशकों को ईमेल भेजकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के एक बड़े फैसले के कारण उन्हें...

नेशनल डेस्क: एक समय WhatsApp को कड़ी टक्कर देने वाला देसी मैसेजिंग और गेमिंग ऐप Hike अब हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है। ऐप के फाउंडर काविन मित्तल ने खुद निवेशकों को ईमेल भेजकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के एक बड़े फैसले के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है।

क्यों बंद हो रहा है Hike?
हैक ऐप के बंद होने की मुख्य वजह भारत सरकार द्वारा रियल मनी गेमिंग पर लगाया गया प्रतिबंध है।
कंपनी का दावा: काविन मित्तल ने ईमेल में लिखा है कि कंपनी का नया गेमिंग प्लेटफॉर्म Rush बहुत कम समय में सफल हो गया था। लेकिन, सरकार के इस नए नियम ने उनके बिजनेस मॉडल को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे उन्हें बड़ा वित्तीय घाटा हो रहा है।
अमेरिका में भी कारोबार बंद: इस वित्तीय नुकसान के चलते कंपनी ने अमेरिका में चल रहे अपने नए और आशाजनक व्यवसाय को भी बंद करने का फैसला किया है।


जानें क्या है कंपनी की योजना?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाइक की बैलेंस शीट में अभी भी 4 मिलियन डॉलर (लगभग 35.30 करोड़ रुपये) बचे हैं। इस पैसे का इस्तेमाल सबसे पहले कर्मचारियों और अन्य लागतों को चुकाने में किया जाएगा। इसके बाद, अगर कोई पैसा बचता है तो वह निवेशकों को लौटाया जाएगा।

कैसे हुई थी Hike की शुरुआत?
Hike की शुरुआत WhatsApp की तरह एक मैसेजिंग ऐप के तौर पर हुई थी, लेकिन यह WhatsApp की लोकप्रियता के आगे टिक नहीं पाया। इसके बाद कंपनी ने अपना ध्यान गेमिंग पर केंद्रित किया और Rush नाम का एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। हालांकि, अब सरकार के फैसले के बाद यह प्लेटफॉर्म भी बंद हो जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!