पंजाब सरकार का ऐतिहासिक कदम, हर नागरिक को 10 लाख रुपये का मुफ़्त इलाज

Edited By Updated: 20 Nov, 2025 07:16 PM

historic step by punjab government

पंजाब सरकार ने पंजाब के नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस अहम कदम के तहत, पंजाब के लगभग 65 लाख परिवारों (लगभग 6.5 करोड़ लोग) को हर परिवार को 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है। इस स्कीम के...

नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार ने पंजाब के नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस अहम कदम के तहत, पंजाब के लगभग 65 लाख परिवारों (लगभग 6.5 करोड़ लोग) को हर परिवार को 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत, पंजाब राज्य के किसी भी सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस इलाज पक्का किया जाएगा। पंजाब सरकार ने कहा है कि इस स्कीम के तहत परिवार के साइज़ की कोई लिमिट नहीं होगी, जिसके तहत हर सदस्य को कवर किया जाएगा। सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर इस स्कीम के तहत 100 परसेंट कवर होंगे।

पंजाब अब दुनिया का पहला ऐसा राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है, जिसने न सिर्फ़ यूनिवर्सल हेल्थ केयर की बात की है, बल्कि इसे देने के तरीके भी दिए हैं। यह स्कीम जल्द ही पूरे पंजाब में लागू की जाएगी। खास बात यह है कि इस स्कीम के लिए किसी इनकम सर्टिफ़िकेट या राशन कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी। बस पंजाब का निवासी होने का स्टेटस वेरिफ़ाई करने के लिए आधार कार्ड या वोटर ID कार्ड ही कैशलेस इलाज के लिए हेल्थ कार्ड बन जाएगा। सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा वर्कर भी इस स्कीम के तहत कवर होंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि अब कोई नीला, पीला कार्ड नहीं देखा जाएगा, जो भी पंजाब का रहने वाला है, उसे इस स्कीम के तहत इलाज मिलेगा। इस स्कीम के तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हर बीमारी का इलाज फ्री में किया जाएगा।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सरकार की हेल्थ सर्विस के क्षेत्र में यह एक बड़ी कामयाबी है और मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत आने वाले लोगों को अपने इलाज के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। अक्सर बीमारी होने पर जरूरतमंद परिवारों की पूरी बचत इलाज पर खर्च हो जाती थी, लेकिन अब लोग यह रकम अपने परिवार की भलाई के लिए खर्च कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!