Honda कर रहा तगड़ी प्लानिंग करने जा रहा एक के बाद एक 5 कारें लॉन्च, EV के साथ हाइब्रिड पर भी होगा फोकस

Edited By Shubham Anand,Updated: 28 Jun, 2025 04:37 PM

honda is planning to launch 5 cars one after the other

पिछले कुछ वर्षों में भारत में हाइब्रिड कारों की मांग में तेज़ी देखी गई है। देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अब पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच संतुलन बनाने के लिए हाइब्रिड तकनीक विकसित कर रही हैं। इस मुकाबले में अब Honda भी कूद चुकी है।

National Desk : पिछले कुछ वर्षों में भारत में हाइब्रिड कारों की मांग में तेज़ी देखी गई है। देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अब पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच संतुलन बनाने के लिए हाइब्रिड तकनीक विकसित कर रही हैं। इस मुकाबले में अब Honda भी कूद चुकी है। फिलहाल, Honda के पास भारत में केवल City e:HEV नाम की एक ही हाइब्रिड कार उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इससे भी किफायती हाइब्रिड कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। Honda ने भारत में अपने भविष्य के लिए बड़ा रोडमैप पेश किया है। कंपनी 2029 तक देश में कुल पांच नई कारें बाजार में लाने जा रही है, जिनमें हाइब्रिड SUV, नई जनरेशन Honda City, सब-4 मीटर SUV और दो इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं। ये सभी मॉडल Honda के नए PF2 मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे, जो पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के पावरट्रेन को सपोर्ट करता है।

2027 में नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV का आगमन
2027 में Honda एक पूरी नई 7-सीटर SUV लॉन्च करेगी, जो वर्तमान Honda Elevate से ऊपर पोजिशन करेगी। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम होगा, जो Toyota Innova Hycross जैसी कारों से मुकाबला कर सकेगा। यह SUV भी PF2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो मल्टी-एनर्जी सपोर्ट करता है।

2028 में छठे जनरेशन की Honda City
2028 में Honda अपनी लोकप्रिय City मॉडल का छठा जनरेशन लॉन्च करेगी। इस नए मॉडल में नया डिजाइन, उन्नत तकनीक और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन होगा। साथ ही, इसे पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रोडक्शन मई 2028 से शुरू हो सकता है।

2029 में नई सब-4 मीटर SUV
Honda 2029 में एक नई सब-कॉम्पैक्ट SUV भी पेश करेगा, जो खासतौर पर भारतीय बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाएगी। यह भी PF2 प्लेटफॉर्म पर बनेगी और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ सकती है। इसका मुकाबला Tata Nexon और Maruti Brezza जैसी कारों से होगा।

EV Elevate: Honda की पहली इलेक्ट्रिक कार
Honda अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV Elevate 2026 में लॉन्च करेगा। यह मौजूदा Honda Elevate मॉडल पर आधारित होगी, लेकिन इसमें पूरी तरह बैटरी-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगा। कंपनी इसे भारत में ही बड़े स्तर पर लोकलाइज करने की योजना बना रही है, जिससे इसकी कीमत लगभग 15 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। EV Elevate के बाद, Honda 2029 तक एक और इलेक्ट्रिक SUV भी पेश करेगा, जो EV Elevate से कम कीमत और नीचे पोजिशन वाली होगी। यह नई EV भी PF2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसकी कीमत 12 से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है। यह मॉडल खासतौर पर शहरी और युवा ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।

कीमतों का अनुमान
Honda की हाइब्रिड कारों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये से शुरू होकर 22 लाख रुपये तक जा सकती है, जबकि EV Elevate की कीमत करीब 18 लाख रुपये हो सकती है। छोटी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12 से 14 लाख रुपये के बीच रह सकती है। इन सभी कारों का मुकाबला Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Tata Nexon EV और Hyundai Creta EV जैसे मॉडलों से होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!